Monsoon Session: राहुल गांधी की कब होगी सदन में वापसी? कांग्रेस ने आज बुलाई सांसदों की बैठक
Parliament Monsoon Session 2023: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद में कब वापसी होगी, इसे लेकर आज सांसदों के साथ बैठक के बाद पार्टी कोई फैसला ले सकती है.
Rahul Gandhi Lok Sabha Membership: सुप्रीम कोर्ट से 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में फैसला आने के बाद सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक होगी. आज का दिन कांग्रेस के लिए बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि आज इसका फैसला हो सकता है कि राहुल गांधी की संसद में कब तक वापसी होगी. वहीं लोकसभा के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी पढ़ने के बाद ही जरूरी कदम उठाएं जाएंगे.
बता दें कि 4 अगस्त (शुक्रवार) को सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को राहत देते हुए दो साल की सजा पर रोक लगा दी थी. तभी से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता की चर्चाओं का दौर जारी है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब हम देखेंगे कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता कब तक बहाल होती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में उच्च नेतृत्व ने सांसदों की बैठक बुलाई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर कोर्ट के फैसले को पढ़ने के 30 मिनट बाद ही कार्रवाई शुरू कर दी जाती है. साथ ही इस तरह की अधिसूचनाओं के प्रपत्र लोकसभा सचिवालय के पास होते हैं. बता दें कि कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी की सदस्यता बहाली और मानसून सत्र में उनके हिस्सा लेने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.