Monsoon Update : हिमाचल और गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश से त्राहिमाम-त्राहिमाम, बादल फटने से लोगों की बढ़ी परेशानी

Weather News : देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. जिससे लोग बुरी तरह परेशान हैं, वहीं महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड राज्यों के हालात सबसे ज्यादा बुरे हैं.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Weather Update : भारत में इस साल मानसून आफत बनकर आया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. कहीं जलभराव तो कहीं बाढ़ से लोग परेशान हैं. महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड राज्यों के हालात सबसे ज्यादा बुरे हैं. यहां आसमान से आफत बरस रही है, राज्यों में भूस्खलन बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. वहीं महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बेतहाशा बारिश हो रही है जिससे वहां गंभीर जलभराव हो गया है. भारी बारिश से भिवंडी में तो कारें आधी पानी में डूब गईं.

गुजरात में बुरा हाल

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. इसके कारण राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. वहीं वडोदरा के इलाकों में जलभराव हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया. आपको बता दें कि गुजरात के दक्षिण हिस्से और सौराष्ट क्षेत्र के जिलों में भारी बारिश के कारण बांधों व नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. जूनागढ़ में कई कारें व मवेशी पानी में बह गए हैं.

महाराष्ट्र में जलभराव से लोग परेशान

शनिवार को भारी बारिश से महाराष्ट्र के यवतमाल में बाढ़ में फंसे 110 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. प्रदेश के इस जिले में शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है. घरों और सड़कों पर भी पानी भर गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है.

हिमाचल में खिसके पहाड़

शुक्रवार से ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. शिमला जिला के कोटखाई की बाग डुमैहर पंचायत में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आकर गया और इससे नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत हो गई. शिमला और कुल्लू में बादल फटने की घटना में तीन लोग लापता हो गए. राज्य में बारिश से कई क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं पहाड़ खिसके की भी जानकारी सामने आई है. 

लद्दाख में भी बादल फटने से बाढ़ आ गई है. इससे मलबा मुख्य बाजार क्षेत्र में आ गया है. इसके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से रुद्रप्रयाग-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच सिरोबगढ़ में पहाड़ी से मलबा गिरा. जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है

calender
23 July 2023, 10:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो