Monu Manesar: राजस्थान पुलिस ने जताई मोनू की खुले में मौत की आशंका, फिजिकल पेशी से भी बचा जा रहा 

राजस्थान पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि मोनू को जान का खतरा है जिस वहज से जांच टीम अदालतों में उसकी फिजिकल पेशी से बच रही है.

calender

Monu Manesar: हरियाणा पुलिसा द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद फिलहाल मोनू मानेसर राजस्थान पुलिस की कस्टडी में है. मीडिया रिपोर्रट्स में राजस्थान पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि मोनू को जान का खतरा है जिस वहज से जांच टीम अदालतों में उसकी फिजिकल पेशी से बच रही है. खबरों की मानें तो मोनू मानेसर की एक दूसरे एंगल के तहत जांच भी चल रही है जिसमें करीब साल भर पहले उसकी बात लॉरेंश बिश्नोई से हुई थी. 

बता दें कि राजस्थान पुलिस को आशंका है कि खुले में मोनू मानेसर की हत्या भी हो सकती है जिसके चलते उन्होंने कोर्ट से कहा कि चूंकि मोनू मानेसर का मामला सांप्रदायिक हिंसा का है. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने, कुछ धार्मिक संगठनों से मोनू की जान को खतरा होने के कारण उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करना ही ठीक होगा. 

बताते चलें कि मोनू को 14 सितंबर को कामां कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पुलिस मोनू से भिवानी दोहरे हत्यकांड के संबंध में पुछताछ कर रही है. मोनू मानेसर को धारा 302, 368, 201, 147, 148, 149, 435, 364, 365 और 387 के तहत गिरफ्तार किया गया. 

मोनू मानेसर पर आरोप है कि उसने राजस्थान के जुनैद और नासिर की हत्या की है. जुनैद और नासिर के परिवार के सदस्य इस्माइल ने 16 फरवरी को गोपालगढ़ थाने में मौनू मानेसर सहित पांच लोगों के खिलाफ उनके परिवार के दो लोगों के खिलाफ जिंदा जलाने की शिकायत दर्ज कराई थी. 

First Updated : Monday, 18 September 2023