3 करोड़ 48 लाख से ज्यादा कैश, 32 ग्राम सोना,1 किलो चांदी... मंदिर में इतना दान की गिन पाना भी मुश्किल!

कर्नाटक के राघवेंद्र स्वामी मठ में भक्तों ने 30 दिनों में 3.48 करोड़ रुपये नकद, 32 ग्राम सोना और 1.24 किलोग्राम चांदी का दान दिया, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. श्रद्धालुओं की गहरी आस्था से भरे इस मठ में संत राघवेंद्र स्वामी की जयंती पर लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचे.

कर्नाटक के रायचूर स्थित राघवेंद्र स्वामी मठ में भारी मात्रा में चढ़ावा चढ़ाया गया है. बीते 30 दिनों में इस प्रसिद्ध मठ को कुल 3,48,69,621 रुपये नकद, 32 ग्राम सोना और 1.24 किलोग्राम चांदी का दान प्राप्त हुआ है. लाखों श्रद्धालु यहां 16वीं शताब्दी के संत राघवेंद्र स्वामी की जयंती मनाने के लिए पहुंचे थे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 100 से ज्यादा पुजारी दान में मिली राशि की गिनती करते नजर आ रहे हैं. मठ में चढ़े इस चढ़ावे ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और ये मठ की बढ़ती आस्था को दर्शाता है.

भक्तों की अटूट आस्था से भरा मठ का खजाना

श्रद्धालुओं ने बीते एक महीने में भारी मात्रा में नकदी, सोना और चांदी का दान दिया, जो दर्शाता है कि राघवेंद्र स्वामी मठ में लोगों की गहरी आस्था है. जन्मोत्सव के दौरान, लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचे और भक्ति भाव से पूजन-अर्चन किया. राघवेंद्र स्वामी मठ में दान की गणना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैकड़ों पुजारी दान में मिली राशि और आभूषणों की गिनती कर रहे हैं.

ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति भी कर चुके दर्शन

पिछले साल, यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी इस मठ का दौरा किया था. उनके साथ इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी मौजूद रही थी. नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक और बेटी अक्षता मूर्ति के साथ मिलकर मठ में विशेष आरती और पूजा की थी. उनके इस दौरे ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थी और मठ की प्रतिष्ठा को और भी बढ़ाया था.

calender
23 March 2025, 01:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो