Year Ender 2023: 2023 में देश-विदेश की इन खास जगहों पर आए ज्यादा पर्यटक, होटल मिलने में हुई थी परेशानी

Most Visited Places 2023: भारत के साथ साथ विदेशों से भी 2023 में घुमने के लिए लोग पहुंचे. थाईलैंड से भी लोग घुमने के लिए भारत पहुंचे. कोरोना के बाद काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखी गई.

calender

घूमना किसे नहीं पसंद होता है. मौका मिलते ही लोग घुमने के लिए निकल पड़ते हैं. कोरोना महामारी के ख़त्म होने के बाद से लोग घुमने फिरने के मौके को किसी तरह बिना गंवाए घुमने निकल पड़ रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद लोग सिर्फ देश में ही घूम रहे थे, लेकी अब लोग विदेशों में भी घूम रहे हैं. ऐसा नही कि घुमने के शौक़ीन लोग सिर्फ सस्ती जगहों पर घुमने जाते हैं बल्कि वो बजट से बहार भी घुमते हैं. उन्हें भी मंहगी जगहों पर घुमते हुए देखा जाता है.

साल के ख़त्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. और नए साल के आते आते लोग घुमने कि प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं. जहां भी सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक जाते हैं आइये ऐसी जगहों के बारे में हम आपको बताते हैं.

उत्तराखंड और हिमाचल

 

उत्तराखंड/हिमाचल

उत्तराखंड और हिमाचल में साल के खेम होने के दौरान काफी भीड़ देखने को मिलती है. उत्तराखंड और हिमाचल को स्वर्ग कि नगरी भी कहा जाता है. मसूरी, मनाली, शिमला जैसी जगह पर पूरे साल भर भीड़ देखने को मिलती है. इस साल के आखिर में भी यात्रियों की काफी भीड़ देखी जाएगी.

राजस्थान

राजस्थान

राजस्थान को गुलाबी रंग के महलों का शहर कहा जाता है. इस साल  यानी 2023 में पर्यटकों की भीड़ ज्यादा देखने को मिली थी. राजस्थान में उदयपुर लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है. यहां जनवरी से जुलाई के बीच तक में 10 लाख पर्यटक आए.

अंडमान एंड निकोबार

अंडमान एंड निकोबार

अंडमान एंड निकोबार कपल्स के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है. वहीं इस साल यहां हर वर्ष कि तरह ज्यादा भीड़ देखने को मिली. प्रकृति कि सुन्दरता को देखने के लिए यहां लोग जाना पसंद करते हैं. ये पर्यटकों का सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह है. यहां का नजारा बिल्कुल थाईलैंड जैसा लगता है.

गोवा

गोवा

गोवा भारत का ऐसा प्लेस जो वीकेंड मानाने के लिए बेस्ट मानी जाती है. गोवा के खुबसूरत समुंद्र देखने के लिए हर साल 30 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं.  

सिंगापुर

सिंगापुर

सिंगापुर में भी इस साल 16.6 मिलियन यात्री घूमने के लिए पहुंचे थे, जबकि हैरानी वाली बात तो ये है 5.9 मिलियन सिंगापुर की आबादी है और यहां पर्यटकों के घूमने वालों की संख्या तीन गुना ज्यादा है.

 बैंकॉक

 बैंकॉक

इस साल बैंकॉक में 21.2 मिलियन लोग घूमने के लिए पर्यटक पहुंचे.

लंदन

लंदन

लंदन में इस साल 19.2 मिलियन लोग यहां पहुंचे थे. साथ ही, ऐसा कहा जाता है कि अगले साल ये संख्या बढ़ ओर जाएगी.

First Updated : Friday, 08 December 2023
Topics :