Goldy brar Death: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गोल्डी बरार की मौत, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
Goldy brar Death: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ की हत्या हो गई है. सूत्रों के मुताबिक उसे अमेरिका में गोली मार दी गई है. गोल्डी की हत्या जिम्मेदारी डल्ला- लखबीर गैंग ने ली है.
Goldy brar Death : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ की हत्या हो गई है. सूत्रों के मुताबिक उसे अमेरिका में गोली मार दी गई है. गोल्डी की हत्या जिम्मेदारी डल्ला- लखबीर गैंग ने ली है.अमेरिका न्यूज चैनल ने दावा किया कि अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार 30 अप्रैल को शाम करीब 5: 25 बजे गोली बराड़ मारी गई.
गैंगस्टर संतिदरजीत सिंह उर्फ गोल्ड बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आतंकवादी घोषित किया जा चुका है. गोल्डी बराड़ ने ही जाने माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जिसके बाद उनका नाम सुर्खियों में आने लगा था.
कौन है गोल्डी बराड़
गोल्डी बराड़ का जन्म 11 अप्रैल 1994 को हुआ था. ये पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब के रहने वाले है. गोल्डी बराड़ के पिता पुलिस में कार्यरत थे. गोल्डी बराड़ के खिलाफ नेताओं का धमकी भरे फोन, फिरौती की मांग, कई हत्याओं की जिम्मेदारी लेने को लेकर मामले दर्ज हैं.
गुरलाल बराड़ की हत्या में कथित तौर पर यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल पहलवाल का नाम सामने आया है. इसके बाद गोल्डी ने फरीदकोट में पहलवान की हत्या की साजिश रची. इस काम को अंजाम देने के बाद साल 2019 में वह स्टूडेंट वीसा पर कनाडा भाग गया. वह कनाडा के ब्रैम्पटन में रहने लगा. लॉरेंस का भी गोल्डी पर भरोसा बढ़ा और उसने गोल्डी को अपना राईट हैंड बना लिया.