इंस्टाग्राम पर युवक को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, प्रेमी के लिए छोड़ा पति का साथ, फिर जो हुआ...
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोशल मीडिया पर पनपा एक रिश्ता एक परिवार के टूटने की वजह बन गया. दो बच्चों की मां अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला के पति ने अपने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. आईए पूरा मामला क्या है जानते हैं.

अमरोहा में सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक ऑनलाइन दोस्ती ने एक घर को उजाड़ दिया. दो बच्चों की मां अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ फरार हो गई, और पीछे छोड़ गई टूटा हुआ परिवार और परेशान पति. पीड़ित शख्स अब पुलिस के चक्कर काट रहा है और पत्नी की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहा है.
गुन्नौर क्षेत्र के बबराला कस्बे में हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों को भी हैरानी में डाल दिया है. पीड़ित पति का आरोप है कि न सिर्फ उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाया गया, बल्कि अब युवक द्वारा 50 हजार रुपये की डिमांड और धमकी भी दी जा रही है.
सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी
पीड़ित व्यक्ति, जो मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है, ने बताया कि कुछ समय से उसकी पत्नी की इंस्टाग्राम पर एक मुस्लिम युवक से दोस्ती हो गई थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. पत्नी की इस हरकत से वह पूरी तरह अनजान था, जब तक कि एक दिन उसके काम से लौटने पर सब कुछ उजड़ चुका था.
घर का सामान और पत्नी दोनों थे गायब
पीड़ित ने बताया कि जिस दिन वह काम पर गया था, उस दिन उसकी पत्नी बच्चों को छोड़कर घर का सारा कीमती सामान भी लेकर फरार हो गई. पहले तो रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की गई, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो मामला थाने पहुंचा.
इंस्टाग्राम कॉल से खुला राज
परेशान पति को बाद में दो इंस्टाग्राम आईडी ‘अफज़ल’ और ‘चामार जाटव’ से कॉल आई. कॉल करने वाले युवक ने कहा, “तेरी बीवी मेरे पास है, अगर वापस चाहिए तो 50 हजार रुपये लेकर आ.” इतना ही नहीं, युवक ने धमकी भी दी कि “अगर पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा.”
डरा-सहमा पति और स्कूल न जा रहे बच्चे
पीड़ित का कहना है कि वह अब खुद भी डर के माहौल में जी रहा है और बच्चे इतने सहमे हुए हैं कि स्कूल तक नहीं जा पा रहे. उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द वापस लाया जाए और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला की बरामदगी कर ली जाएगी और आरोपी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा.


