MP : कांग्रेस ने प्रचार समिति का किया गठन, कांतिलाल भूरिया बने प्रदेश अध्यक्ष तो कमलनाथ-दिग्विजय को भी सौंपी जिम्मेदारी

MP Election 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए समिति के गठन को मंजूरी दे दी है. प्रचार समिति में पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में प्रचार समिति के लिए गठन के प्रस्ताव को आज अपनी मंजूरी दे दी है. कांतिलाल भूरिया को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस ​के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ सिंह और दिग्ग्विजय सिंह इसमें जगह दी है. 

आदिवासी नेता को चुनाव प्रचार की कमान 

मध्य प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस आदिवासी सीटों पर है. यही वजह है कि पार्टी ने इस बार चुनाव प्रचार के  आदिवासी कार्ड चलते हुए कांतिलाल भूरिया प्रचार स​मिति का अध्यक्ष नियुक्त ​किया है. राज्य की 30 से ज्यादा आदिवासी बहुल सीटों पर भूरिया का काफी प्रभाव है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिका को अध्यक्ष बनाकर आदिवासी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है. 
 

यहां देखें पूरी लिस्ट 

सुरजेवाला को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था

कांग्रेस की ओर से महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और चंद्रकांत हंडोरे को मध्य प्रदेश के लिए वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. इनके नियुक्त होने के ​दो दिन बाद एक अगस्त को पार्टी ने राज्य में चुनाव प्रचार स​मिति का भी गठन कर लिया है. कांग्रेस पार्टी इस बार सत्ता में वापसी करने की पूरी कोशिशे कर रही है. 

साल के आखिर में होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें कि जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ अपने सहयोगी विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए है तब से पार्टी राज्य में कमजोर हुई है. यही वजह है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है.  

calender
01 August 2023, 11:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो