MP Election 2023: 18 सिंतबर को महराजपुर से सागर जिले में प्रवेश करेगी आशीर्वाद यात्रा, दिग्गजों के साथ होगा चुनावी मंथन

MP Election 2023: चुनावी साल में जनता से आशीर्वाद मांगने के लिए बीजेपी ने निकाली जन आशीर्वाद यात्रा का प्रवेश शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहारे में हुआ था और 18 को दिग्गजों के साथ चुनावी मंथन होगा.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • 18 सितंबर को देवरी विधानसभा क्षेत्र के महराजपुर से सागर जिले तक प्रवेश करने के लिए सभी तैयारियां पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर ली हैं

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी अपने प्रचारों में जुट गई है. इसके साथ ही यात्रा निकाली भी शुरू की जा चुकी है. केंद्रीय मंत्री एंव मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एंव संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शुक्रवार को अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे थे. इस बीच केंद्रीय मंत्री एंव मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एंव संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा धर्मश्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित संभागीय बैठक में शामिल हुए .

18 सितंबर को सागर जिले में प्रवेश करेगी यात्रा

बैठक केंद्रीय मंत्री एंव मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने संभागीय कार्यालय का अवलोकन कर कार्यकर्ता पदाधिकारियों से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की इसके साथ ही आशीर्वाद यात्रा पांच स्थानों से निकाली जा रही है. ताकि जनता का आशीर्वाद मिल सके. सागर जिले में 18 सितंबर को देवरी विधानसभा क्षेत्र के महराजपुर से होते हुए यह यात्रा सागर जिले में प्रवेश करेगी. यात्रा की पूरी तैयारी की जा चुकी है.

चुनाव को लेकर हुई कई बड़े नेताओं के साथ चर्चा

18 सितंबर को देवरी विधानसभा क्षेत्र के महराजपुर से सागर जिले तक प्रवेश करने के लिए सभी तैयारियां पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर ली हैं अब सिर्फ 18 सितंबर की इस यात्रा का जनता को बेसब्री से इंतजार है. यात्रा की तैयारियों के संदर्भ में धर्मश्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक उपाध्यक्ष एंव सागर संभागव प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी. सजय भाटिया, श्याम सुंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जन आशीर्वाद की यात्रा निकालने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है. इसके अलावा बीजेपी की इस यात्रा के दौरान सभी बड़े नेता भी जनता से रूबरू हो रहे हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर कई रणनीतियां बनाई हैं.

calender
16 September 2023, 06:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो