MP Election: I.N.D.I.A. में पड़ रही भारी दरार, कांग्रेस और सपा में ठनी.., बात अखिलेश के बाप तक आई 

MP Election: गुरुवार को अखिलेश यादव ने अजय राय को चिरकुट कहा था जिसके बाद आज यानी शुक्रवार को अजय राय की तरफ से इसका पलटवार किया गया है.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

MP Election: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में भारी दरार पड़ती हुई नजर आ रही है. आम चुनाव से पहले इसी साल देश में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच ठनी हुई है. मामला यूपी कांग्रेस प्रेदश अध्यक्ष अजय राय और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच कुछ ज्यादा ही गरमाया हुआ है. गुरुवार को अखिलेश यादव ने अजय राय को चिरकुट कहा था जिसके बाद आज यानी शुक्रवार को अजय राय की तरफ से इसका पलटवार किया गया है. दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. 

अजय राय ने क्या कहा?

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश के चिरकुट वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाया वह मेरा क्या करेगा. उन्होंने कह कि अखिलेश दूसरों के ऊपर आरोप लगा रहे हैं, वह पहले अपने अंदर झांक कर देखें. अजय राय ने जिस प्रकार से बयानबाजी की है उससे कहा जा रहा है कि अब कांग्रेस भी आरपार के मूड में आ चुकी है. 

क्या होगा यूपी में इंडिया गठबंधन का हाल?

कांग्रेस और सपा में एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर जो कड़वाहट पिछले तीन दिनों से देखने को मिल रही है उसका रुख अब यूपी की तरफ भी मुड़ गया है. कांग्रेस में सीट बटवारे को लेकर अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. अखिलेश की तरफ से कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया जा रहा है. जब अजय राय ने इसे लेकर बयान दिया तो अखिलेश के उन्हें चिरकुट नेता कह दिया था. इसी बयान पर अजय राय ने कहा कि जो व्यक्ति अपने बाप का सम्मान नहीं कर सका वह हम जैसे लोगों का क्या सम्मान करेगा? सपा के छोटे से कार्यकर्ताओं का सम्मान क्या करेगा. इसी के बाद से कहा जा रहा है कि यूपी में भी गठबंधन के तहत दोनों पार्टियों में दरार पड़ने वाली है. 

calender
20 October 2023, 08:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो