विशेषाधिकार की मांग के मुद्दे को लेकर सांसद राघव चड्ढा गुरुवार को करेंगे प्रेस वार्ता, BJP को लेकर कही ये बात

Aap MP Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गुरुवार 10 अगस्त को करीब 10 बजे दिल्ली में आप मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता करेंगे, इस प्रेस वार्ता में आप के सभी सांसदों के साथ अपने खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों को धुमिल करेंगे.

calender

Aap MP Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गुरुवार 10 अगस्त को करीब 10 बजे दिल्ली में आप मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता करेंगे, इस प्रेस वार्ता में आप के सभी सांसदों के साथ अपने खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों को धुमिल करेंगे.

आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि, "मैं, आम आदमी पार्टी के अन्य सभी सांसदों के साथ, मेरे खिलाफ बार-बार लगाए गए झूठे आरोपों और विशेषाधिकार की मांग के मुद्दे पर कल यानी 10 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली में AAP मुख्यालय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करूंगा. कार्यवाही. मैं एक सांसद के रूप में मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के भाजपा के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश करूंगा."


दरअसल, राघव चड्ढा इस विधेयक को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव लेकर आए थे. इस प्रस्ताव पर पांच सांसदों के नाम शामिल किए गए थे, जिनका कहना है कि उन्होंने इस पर हस्ताक्षर ही नहीं किए, ना ही उन्हे इस बात की कोई जानकारी थी उनके नाम पर इस प्रस्ताव के समर्थन में शामिल किए जा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा विवाद में घिर गए है इसको लेकर वो कल गुरुवार यानी 10 अगस्त को एक प्रेस वार्ता करेंगे इस प्रेस वार्ता में अपने ऊपर लगे आरोपों और छवि को धूमिल करेंगे,  राघव चड्ढा पर पांच राज्यसभा सांसदों ने फर्जी हस्ताक्षर करानने का आरोप लगाकर विशेषाधिकार हनन की शिकायत की है. First Updated : Wednesday, 09 August 2023