मुंबई नाव हादसा: समुद्र में डूब रहा था 14 महीने का बच्चा, युवक ने बाहुबली जैसी बहादुरी दिखा मासूम को बचाया

Mumbai Boat Accident:मुंबई में एक नाव हादसे के दौरान 14 महीने का बच्चा समुद्र में डूबने लगा। तभी एक युवक ने बाहुबली जैसी बहादुरी दिखाते हुए मासूम की जान बचा ली। यह घटना बहादुरी और इंसानियत का अनोखा उदाहरण बन गई।

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Mumbai Boat Accident: मुंबई के कुर्ला निवासी वैशाली अदकाने और उनका परिवार एलिफेंटा केव्स से लौटते वक्त एक भीषण नाव हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 113 लोग सवार थे, जिनमें से 98 लोगों की जान बचाई गई. 30 मिनट तक मौत से संघर्ष करते हुए, वैशाली के भाई ने उनके 14 महीने के बेटे शारविल को कंधे पर बैठाकर पानी के बीचोंबीच बचाने की कोशिश की.

डेढ़ साल के बच्चे को बचाने का साहसिक प्रयास

आपको बता दें कि हादसे के दौरान नाव नेवी की स्पीडबोट से टकराई, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया. वहीं एक मीडिया से बात करते हुए वैशाली ने बताया, ''फेरी झुक गई और डूबने लगी. मेरे भाई ने शारविल को कंधे पर बैठाकर तैरना शुरू किया. चारों ओर पानी ही पानी था और मौत हमारे सामने खड़ी थी.''

विदेशी कपल ने दिखाई इंसानियत

वहीं आपको बता दें कि आगे वैशाली ने खुलासा किया कि एक विदेशी जोड़े ने 7 लोगों की जान बचाई. अपनी जान की परवाह किए बिना, इस कपल ने डूबते हुए कई लोगों की मदद की. वैशाली ने कहा, ''अगर 10 मिनट और मदद नहीं मिलती, तो शायद हम सब मर जाते.''

हादसे का खौफनाक मंजर

बताते चले कि वैशाली और उनके परिवार समेत 113 लोग इस फेरी पर सवार थे. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, 2 घायल हुए और 2 लोग अब भी लापता हैं. वैशाली ने बताया कि कुछ लोगों की लाइफ जैकेट बह गई थी, जिससे उनकी जान नहीं बच पाई.

calender
19 December 2024, 06:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो