बीच समुद्र में कैसे डूबी 'नीलकमल' नाव, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी कहानी

Mumbai Boat Capsized: नीलकमल नाव जब मुंबई में समुद्र के बीचोबीच पहुंची तो डूबने लगी. बीएमसी ने बताया कि इस नाव पर 85 लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने डरावनी आंखें देखीं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Mumbai Boat Capsized: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड के लिए निकली 'नीलकमल' नाव बुधवार (18 दिसंबर) को हादसे का शिकार हो गई. बीएमसी के मुताबिक, नाव पर 85 लोग सवार थे. जैसे ही नाव बीच समंदर में पहुंची, उसमें पानी भरने लगा और वह डूब गई. राहत कार्य में 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर है.

चश्मदीदों ने बताया हादसे का कारण

आपको बता दें कि घटना के चश्मदीदों ने बताया कि जब नाव बीच समंदर में थी, तब एक छोटी नाव तेज रफ्तार में आई और 'नीलकमल' नाव से टकरा गई. टक्कर के बाद बड़ी नाव में तेजी से पानी भरने लगा और कुछ ही देर में वह डूब गई. यह मंजर बेहद डरावना था और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

नेवी, कोस्ट गार्ड और पुलिस ने चलाया राहत अभियान

वहीं आपको बता दें कि हादसे की जानकारी मिलते ही नेवी, कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस हरकत में आईं. 11 नेवी बोट्स, तीन मरीन पुलिस बोट्स और एक कोस्ट गार्ड बोट को राहत कार्य में लगाया गया. इसके अलावा चार हेलीकॉप्टर की मदद से भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हादसा बुधवार दोपहर करीब चार बजे हुआ था.

गेटवे ऑफ इंडिया और एलिफेंटा का कनेक्शन

इसके अलावा आपको बता दें कि गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड तक नाव सेवा का इस्तेमाल पर्यटन के लिए होता है. यह जगह पर्यटकों के बीच खासा मशहूर है. हादसे के समय ज्यादातर लोग सैर-सपाटे के उद्देश्य से नाव में सवार थे.

calender
18 December 2024, 07:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो