मुश्किल में मुंबई! 'होप हाउस' में आई कौन सी आफत?
Mumbai Local Mega Block: फिल्मों और टीवी सीरियल में बेहद खूबसूरत और सम्पन्न दिखने वाली मुंबई इन दिनों मुश्किल में है. बारिश ने शहर की हालत खराब कर दी है. कई इलाकों में जलजमाव हुआ है. वहीं कुछ स्थानों पर पेड़ टूटकर गिरे हैं. निचली बस्तियों में लोगों की आफत आ गई है. इस बीच मुंबई लोकल यानी यहां की लाइफ लाइन को भी रोक दिया गया है. ऐसे में होप हाउस आफत में है.
Mumbai Local Mega Block: देश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. अभी कर ये दिल्ली-NCR में आफत फैला रही थी. अब धीरे-धीरे इसका विस्तार देश में हो रही है. पिछले कुछ दिनों से मुंबई में भारी बारिश जारी है. इससे कई इलाकों में जलजमाव हुआ है. वहीं आंधी के कारण कई पेड़ टूटकर गिर गए हैं. इससे होप हाउस यानी मुंबई मुश्किल में आ गई है. भारी बारिश के कारण लोकल सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. मेगा ब्लॉक के कारण यहां लोग बड़ी संख्या में परेशान हो रहे हैं.
बता दें भारी बारिश के कारण मुंबई में अलर्ट जारी किया गया है. जलगांव, धुले, और सोलापुर जिलों में आंधी और तूफान की चेतावनी दी गई है. मुंबई के साथ-साथ ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी में येलो अलर्ट जारी है. ऐसे में लोकल के साथ ही यहां अन्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही है.
लोकल ट्रेन सेवाएं स्थगित
भारी बारिश के बाद मुंबई से सटे ठाणे में रविवार सुबह 7 जुलाई को लोकल ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं. कसारा और टिटवाला स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. इसके पीछे कल्याण-कसारा रूट पर वाशिंद और खडावली स्टेशनों के बीच पटरियों पर जलभराव कारण बताया जा रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन आगे बढ़ाया जा रहा है या फिर उन्हें रास्ते में रोक दिया जा रहा है. इससे लोकल के करीब 30 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं.
- ठाणे से लेकर दिवा स्टेशन के बीच पांचवीं और छठी पर ब्लॉक. ये ब्लॉक सुबह 10.50 बजे से लेकर दोपहर 3.20 बजे तक होगा.
- इसके साथ ही रविवार को हार्बर लाइन पर कुर्ला से वाशी लाइन पर सुबह 11.10 बजे से लेकर शाम 4.10 बजे तक ब्लॉक रहेगा.
- वहीं वेस्टर्न लाइन पर वसई से लेकर विरार तक स्लो लाइन पर अप डाउन रात 11.15 बजे से लेकर 4.15 तक ब्लॉक रहेगा.
मुंबई में भारी बारिश
मुंबई और उसके आस-पास भारी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. शहर में 8 और 9 जुलाई को हल्की बारिश और 10 जुलाई को मध्यम बारिश की संभावना है. बारिश के कारण गर्मी में राहत मिली है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा.