Mumbai: भारी बारिश से थम गई मुंबई की लाईफलाइन.., रेलवे में ट्रैक में भरा पानी
मुंबई में हुई बारिश से वहां की रफ्तार में ब्रेक लगती हुई दिखाई पड़ रही है. बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव हो गया है.
Mumbai: देश भर के कई हिस्सों में बारिश आफत बन कर आई है. दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी समेत तमाम राज्यों में बारिश ने कहर ढाया है. फिलहाल मुंबई में हुई बारिश से वहां की रफ्तार में ब्रेक लगती हुई दिखाई पड़ रही है. बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. पानी सड़कों पर ऐसा भरा कि आवागमन में समस्या खड़ी हो गई.
मुंबई की लाइफलाईन यानी लोकल ट्रेनों पर भी अब बारिश आफत बनती हुई नजर आ रही है. भारी बारिश के चलते कई लोकल ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं. मध्ये रेलवे पर लोकल ट्रेनों की सेवाएं रद्द हो चुकी है. कल्याण और आसपास रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने की वजह से रेल प्रशासन ने ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
जहां ट्रेने अभी रद्द नहीं हुई हैं वहां उनकी रफ्तार पहले से धीमे हो चुकी है. मुंबई से डोंबिवली स्टेशन के बीच धीमी गति से लोकल ट्रेनें चल रही है. रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों का हाल बेहाल है. रेलवे ट्रैक पर लोकल ट्रेनों की कतार लगी हुई है ऐसे में स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही है.
बता दें कि भारी की वजह से भिवंडी शहर में भी पानी आफत बन गया है. मीडीया रिपोर्ट्स की मानें तो कई सड़कें तालाब में तबदील हो चुकी है्. मुंबई के कई ऐसे इलाके हैं जहां लगातार पानी भरते जा रहै है. पानी भरने कि इस समस्या को चलते लोग घरों में रहने के लिए मजबूर होते जा रहे हैं.