एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित

Air India flight Bomb threat: मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी में खबर मिलने के बाद दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. अभी तक विमान में किसी विस्फोटक वस्तु की मौजूदगी की कोई सूचना नहीं मिली है. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Air India flight Bomb threat:  मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.  धमकी के बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है. अधिकारियों ने बताया कि विमान फिलहाल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े हैं. हालांकि, एयरलाइन ने इस घटना को लेकर अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी जारी नहीं की है. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'विमान फिलहाल इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.'

2 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी फ्लाइट

एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई 119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं. बता दें कि मुंबई से न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट के लिए एआई 119 फ्लाइट ने सुबह करीब 2 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी लेकिन, उड़ान भरने के तुरंत बाद धमकी मिली जिसकी वजह से रूट डायवर्ट कर दिया गया.

calender
14 October 2024, 09:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो