मुंबई पर आतंकी हमले की चेतावनी, पुलिस ने बढ़ाई गई गश्त

मुंबई में पुलिस की ओर से जारी एक चेतावनी के बाद हड़कंप मच गया है, जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी वीवीआईपी और हाई-प्रोफाइल इलाकों पर हमले की साजिश रच रहे हैं, जिसमें ड्रोन अराजकता फैलाने के संभावित हथियार के रूप में उभर रहे हैं. मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था में वृद्धि और भारत की वित्तीय राजधानी पर मंडरा रहे खतरे के बारे में पुलिस ने चेतावनी जारी की है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

नई दिल्ली. मुंबई पुलिस ने बड़ा अलर्ट देते हुए कहा है कि वीवीआईपी लोग और कई जगहें आतंकियों और असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं. आतंकी सार्वजनिक संपत्तियों और भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. दरअसल, लोकसभा में वक्फ बिल पास होने के साथ ही कुछ जगहों पर लोग इसका जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी जगहों पर मुस्लिम संगठन खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं और आगे की रणनीति बनाने के लिए बैठकें कर रहे हैं.

पुलिस की ओर से जारी अलर्ट काफी अहम है. इसके मुताबिक आतंकी या असामाजिक तत्व नुकसान पहुंचाने के मकसद से ड्रोन, रिमोट कंट्रोल माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर, पैरा मोटर्स हैंड ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए ड्रोन समेत तमाम चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. सार्वजनिक या निजी कामों में भी ड्रोन जैसी चीजों के इस्तेमाल के लिए पुलिस की इजाजत लेनी होगी. इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

संकट में मुंबई 

मुंबई पुलिस की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, आतंकियों और असामाजिक तत्वों के निशाने पर वीवीआईपी लोग और वीवीआईपी इलाकों समेत भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान होंगे. इनका मकसद भारी आर्थिक और जान-माल का नुकसान पहुंचाना है. इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.

calender
03 April 2025, 04:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag