जेल में रामायण पढ़ रही मुस्कान, 14 दिन की खामोशी के बाद साहिल से मिलाई आंखें
मेरठ में पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रामायण पढ़कर मानसिक शांति पाने की कोशिश कर रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी के दौरान वो अपने प्रेमी साहिल से करीब ढाई मिनट तक बिना बात किए बस एक-दूसरे को निहारते रहे.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान अब जेल में रामायण पढ़ रही है. 14 दिन से जेल में बंद मुस्कान हर वक्त बेचैन रहती है और रामायण पढ़कर अपनी बेचैनी दूर करने की कोशिश कर रही है. न्यायिक हिरासत के 14 दिन पूरे होने पर उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. उसके साथ उसके प्रेमी साहिल को भी पेश किया गया. इस दौरान करीब ढाई मिनट तक दोनों एक दूसरे के सामने रहे. दोनों के बीच कोई बातचीत तो नहीं हुई, लेकिन दोनों की नजरें पूरे समय एक दूसरे पर टिकी रहीं.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में वापस भेज दिया. इसके बाद मुस्कान को महिला बैरक और साहिल को पुरुष बैरक में भेज दिया गया. अब इन्हें 15 अप्रैल को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. हाल ही में मेरठ के सांसद और रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता मेरठ जेल आए थे. इस दौरान उन्होंने सभी बंदियों को श्री राम चरित मानस की प्रतियां भेंट की. जेल प्रबंधन के मुताबिक उस दिन से ही देखने को मिल रहा है कि मुस्कान अपनी बैरक में बैठकर हर समय रामायण पढ़ती नजर आती है.
एक-दूसरे को निहारते रहे साहिल-मुस्कान
जेल अधिकारियों के अनुसार मुस्कान और साहिल की न्यायिक अवधि बुधवार को पूरी हो गई थी. ऐसे में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. इसके लिए दोनों को भारी सुरक्षा के बीच एक ही कमरे में बैठाया गया. पिछले 14 दिनों में पहली बार दोनों आमने-सामने हुए. इस दौरान दोनों के बीच कोई बातचीत तो नहीं हुई, लेकिन एक-दूसरे को देखकर दोनों भावुक हो गए. दोनों करीब ढाई मिनट तक इस कमरे में रहे और इस दौरान एक-दूसरे को निहारते रहे.
मुस्कान ने देखा साहिल का नया लुक
गिरफ्तारी से पहले साहिल के बाल दो फीट लंबे थे. वो इन्हें बांधकर रखता था, लेकिन बुधवार को जब वो मुस्कान के सामने आया तो उसके बाल छोटे नजर आए. चेहरा भी साफ था. मुस्कान उसके नए लुक को देखकर हैरान रह गई. कुछ पल के लिए दोनों की आंखें थम गई. अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की, लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जज द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए. सुनवाई के दौरान जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा और सुरक्षा अधिकारी कक्ष में मौजूद रहे. इनके अलावा मुस्कान की पैरवी के लिए नियुक्त सरकारी वकील रेखा जैन के अलावा अन्य वकील भी ऑनलाइन जुड़े रहे.