'पश्चिम बंगाल हिंदुओं के लिए बना कब्रगाह,' मुर्शिदाबाद की घटना पर बोले बीजेपी नेता, वीडियो वायरल
West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर स्थितियां खराब होती नजर आ रही हैं. मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में हिंदुओं और हिंदू घरों को निशाना बनाया गया है. इस दौरान जमकर आगजनी की गई और पत्थर चले.
West Bengal: पश्चिम बंगाल से सांप्रदायिक हिंसा की तस्वीरें सामने आई हैं. इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कई बीजेपी नेताओं ने वीडियो शेयर करते हुए ममता बनर्जी की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा कि 'पश्चिम बंगाल हिंदुओं का कब्रगाह बनता जा रहा है.'
दरअसल, यह घटना मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके की बताई जा रही है. इसी से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम युवक मुसलमानों को भड़का रहा है. यह घटना 12 नवंबर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कार्तिक पूजा के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों पर अचानक मुसलमानों ने हमला कर दिया. इस दौरान आगजनी, पथराव और हिंसा की गंभीर घटनाएं घटित हुईं.
On the day of Kartik Puja, Muslims attack Hindu houses in Murshidabad’s Beldanga. Mamata Banerjee’s police remains a mute spectator.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 16, 2024
West Bengal has become a graveyard for Hindus. Every festival and puja of their’s is attacked, while Mamata Banerjee looks the other way.
Enough. pic.twitter.com/QM9pCPmtXB
घटना उस समय हुई जब बेलडांगा के हिंदू समुदाय के लोग अपनी पारंपरिक कार्तिक पूजा में शामिल हो रहे थे. पूजा के दौरान, कुछ असामाजिक तत्वों ने अचनक हमला कर दिया. उन्होंने हिंदू श्रद्धालुओं पर पथराव किया, जिससे कई लोग घायल हो गए. हमलावरों ने स्थिति को और भी तनावपूर्ण बनाने के लिए आगजनी भी की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
Is the situation of Beldanga worsening fast?
— Hindu Existence (@HinduExistence) November 16, 2024
See this video. Muslims want a bloody Jihad there.@MamataOfficial & @WBPolice must take strict action against such perpetrators destroying law & order.
Attn: @BengalGovernor @AmitShah @amitmalviya @tathagata2 @SuvenduWB @DrSukantaBJP pic.twitter.com/tQMm5BTDbA
भारी संख्या में पुलिस तैनात
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने कइयों के घरों को आग के हवाले कर दिया और पूजा स्थल को भी निशाना बनाया. इस दौरान इलाके में भारी तनाव फैल गया और दोनों समुदायों के बीच झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस प्रशासन ने हालात को काबू में करने के लिए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में बल तैनात किया, लेकिन तब तक स्थिति बेकाबू हो चुकी थी. इलाके में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है और लोगों में डर का माहौल है.
हिंदू समुदाय ने प्रशासन पर लगाए आरोप
इस हिंसा ने एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में बढ़ते धार्मिक टकराव की गंभीरता को उजागर किया है. राज्य में बढ़ती सांप्रदायिक असहमति और भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक संघर्ष के बीच, इस प्रकार की घटनाएं पूरे राज्य को अस्थिर बना सकती हैं. हिंदू समुदाय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन इस हमले को रोकने में विफलत हुआ है.
সাম্প্রদায়িক মুখ্যমন্ত্রীর নির্লজ্জ তোষণের রাজত্বে গভীর রাতেও জ্বলছে মুর্শিদাবাদের বেলডাঙা। বাংলাদেশের কায়দায় চলছে হিন্দুনিধন যজ্ঞ! দিকে দিকে নিরীহ হিন্দুদের বেছে বেছে মারধর, বাড়িতে বাড়িতে অগ্নিসংযোগ, বোমাবাজি চলছে। এমনকি বাড়িতে বলপূর্বক ঢুকে নিরীহ মহিলাদেরও দেওয়া হচ্ছে… pic.twitter.com/T3ikjhnHc2
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) November 16, 2024
टीएमसी-बीजेपी में बयानबाजी शुरू
पूरे राज्य में अब इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा नेताओं ने इसे तृणमूल कांग्रेस सरकार के तहत धर्मनिरपेक्षता की विफलता करार दिया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना पर एक अलग ही रुख अपनाया.