ये गोरा किसको बोला, सोनिया गांधी कहां की...जब संसद में भिड़ गए चन्नी और रवनीत बिट्टू, VIDEO

लोकसभा सत्र में जालंधर के कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भिड़ गए है. दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई जिसके बाद से लोकसभा का माहौल काफी गर्म नजर आ रहा था. चन्नी ने बिट्टू पर कांग्रेस के साथ गद्दारी का आरोप लगाया जिस पर बिट्टू ने चन्नी को भ्रष्ट सांसद करार दिया. 

JBT Desk
JBT Desk

लोकसभा सत्र में जालंधर के कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भिड़ गए है. दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई जिसके बाद से लोकसभा का माहौल काफी गर्म नजर आ रहा था. चन्नी ने बिट्टू पर कांग्रेस के साथ गद्दारी का आरोप लगाया जिस पर बिट्टू ने चन्नी को भ्रष्ट सांसद करार दिया. 

बजट पर चर्चा के दौरान चन्नी ने बिट्टू को लेकर निजी टिप्पाणी कर दी. चन्नी ने कहा कि आपके दादाजी बेंअत सिंह शहीद हुए थे लेकिन वे उस दिन नहीं मरे थे वे उस दिन मरे थे जिस आपने कांग्रेस छोड़ी थी. चन्नी के इस बयान सदन में हंगामा शुरू हो गया. 

बिट्टू ने चन्नी पर लगाए ये आरोप

बिट्टू ने चन्नी पर आरोप लगाया कि ये हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं इस पर मी टू समेत कई अन्य आरोप भी लगे हैं. इस पस पर दोनों पक्षों के सदस्यों के बीच तीखी बहन हुई. सदन में भारी हंगामे के बीच दोनो ओर से सांसद आगे बढ़े. कांग्रेस सांसद वेल तक पहुंच गई. बिट्टू आगे बढ़ें तो राजनाथ सिंह ने रोका और कार्रवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

चरणजीत चन्नी ने अमृतपाल सिंह की रिहाई कि पैरवी की

लोकसभा में पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह पर बोलते हैं. इस दौरान कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 'वे हर दिन आपातकाल के बारे में बोलते हैं. लेकिन आज देश में अघोषित आपातकाल के बारे में क्या?. 

 'मूसेवाला के परिवार को इंसाफ नहीं मिला'

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जिक्र करते हुए कहा कि एक इमरजेंसी ये भी है एक मशहूर नौजवान जो एक मशहूर सिंगर था उसको गोलिया मार दी गई और आज तक सिद्धू मूसेवाला के परिवार वालों को इंसाफ नहीं मिला वो दर दर भटक रहे हैं.ये भी इमरजेंसी है. आगे फिर कहा कि इमरजेंसी ये भी है कि 20 लाख लोगों द्वारा पंजाब में मेंबर पार्लियामेंट चुना गया ये भी इमरजेंसी है.

सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा 'यह भी आपातकाल है कि पंजाब में 20 लाख लोगों द्वारा एक सांसद के रूप में चुना गया व्यक्ति एनएसए के तहत सलाखों के पीछे है. वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के विचारों को यहां प्रस्तुत करने में असमर्थ हैं.'

calender
25 July 2024, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!