मेरी पार्टी मेरी मां है..सभी विधायक साथ है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अफवाहों पर बोले डीके शिवकुमार

कर्नाटक के सीएम पद के दावेदार डीके शिवकुमार प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की अटकलों पर कहा कि मेरी पार्टी मेरी मां है, हमारे सभी विधायक साथ हैं।

calender

कर्नाटक के सीएम पद को लेकर दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के बीच लगातार बैठक हो रही है। इस बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदार और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारे पास 135 विधायक है। सीएम पद का फैसला आलाकमान करेगा। 

आज दिल्ली में अपने भाई और सांसद डीके सुरेश के आवास से निकलते हुए डीके शिवकुमार ने उनके बारे में गलत खबर चला रहे चैनलों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने के बात कही है। पत्रकारों से बातचीत में शिवकुमार ने कहा कि "अगर कोई चैनल खबर चला रहा है कि मैं प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा। उनमें से कुछ ख़बर चला रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं।"

मेरी पार्टी मेरी मां है

डीके शिवकुमार ने कहा कि "मैं सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष से मिलूंगा और फिर सभी नेताओं से मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं, ये बकवास है। मेरी पार्टी मेरी मां है। मैंने इस पार्टी को बनाया है। हमारे सभी विधायक साथ हैं।" 

राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खडगे से की मुलाकात 

कर्नाटक के सीएम पद को लेकर दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान में लगातार मंथन चल रहा है। इस बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर करीब तीन घंटे तक बैठक की है। इस दौरान कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला मौजूद भी रहे। अब डीके शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।

शिवकुमार और सिद्धारमैया ने खड़गे से की मुलाकात 

सीएम पद के दावेदार और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व सिद्धारमैया ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। बता दें कि सीएम पद के दावेदार सिद्धारमैया सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे।  First Updated : Tuesday, 16 May 2023