म्यांमार भूकंप: 1,000 से ज्यादा मौतें, PM मोदी ने जताई संवेदना, 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत भेजी राहत सामग्री

म्यांमार में आए भयंकर भूकंप ने हज़ारों लोगों की जान ले ली है. इस मुश्किल घड़ी में PM मोदी ने म्यांमार के साथ खड़े होने का वादा किया और 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत राहत सामग्री भेजी. जानिए कैसे भारत म्यांमार की मदद कर रहा है और क्या है इस संकट का ताजा हाल. पूरा अपडेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप ने हज़ारों लोगों की जान ले ली और देश के कई हिस्सों को तबाह कर दिया. इस भूकंप के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सैन्य प्रमुख मिन आंग हलिंग से बात की और इस संकट की घड़ी में म्यांमार के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत इस दुख की घड़ी में म्यांमार के साथ खड़ा है और उनकी मदद के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा.

भयंकर आपदा के बाद भारत ने दिखाई तत्परता 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस भयंकर आपदा के तुरंत बाद भारत की तत्परता दिखाते हुए 'ऑपरेशन ब्रह्मा' की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने म्यांमार को त्वरित सहायता भेजी है, जिसमें राहत सामग्री, मानवीय सहायता और खोज-बचाव दल शामिल हैं. पीएम मोदी ने बताया कि अब तक पंद्रह टन राहत सामग्री म्यांमार पहुंच चुकी है. इस अभियान में भारत म्यांमार के साथ मिलकर इस त्रासदी से उबरने में मदद कर रहा है.

मृतकों की संख्या 1,000 से अधिक

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने देश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई. अब तक 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,376 लोग घायल हुए हैं और 30 लोग अभी भी लापता हैं. भूकंप का केंद्र मांडले के पास था, और इसके बाद लगातार झटके महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 6.4 थी. इन भूकंपों के कारण कई इमारतें गिर गईं, सड़कें उखड़ गईं, पुल टूट गए और एक बांध भी ध्वस्त हो गया. म्यांमार की सैन्य सरकार ने कहा कि अभी भी व्यापक पैमाने पर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

नेपाल में भी नुकसान, थाईलैंड में स्थिति चिंताजनक

म्यांमार के साथ-साथ इसके पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. थाईलैंड में बैंकॉक और अन्य इलाकों में भूकंप से नुकसान हुआ है. बैंकॉक क्षेत्र में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 26 लोग घायल हुए हैं. वहीं, 47 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें अधिकतर लोग राजधानी के चतुचक बाजार से लापता हुए हैं. थाईलैंड में अब भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है.

PM मोदी की भूमिका और भारत का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के प्रति अपनी पूरी सहानुभूति और समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने म्यांमार की सरकार से बातचीत में कहा कि भारत इस संकट के समय में उनके साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ है. हम इस आपदा से निपटने के लिए पूरी मदद देंगे.'

म्यांमार में भूकंप के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह समर्थन और तत्परता न केवल भारत के नजदीकी पड़ोसी के प्रति भारत की दोस्ती को और मजबूत करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि जब भी कोई संकट आता है, भारत हमेशा आगे बढ़कर मदद करता है. इस समय भारत का ध्यान म्यांमार में जानमाल की हानि को कम करने और राहत कार्यों को बढ़ाने पर है.

calender
29 March 2025, 04:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो