Myanmar Violence: विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, बोले- म्यांमार की यात्रा करने से बचें

Myanmar Violence: म्यांमार में पीपुल्स डिफेंस फोर्स और सैनिकों के बीच मुठभेड़ को मद्दे नजर रखते हुए विदेश मंत्रालय ने भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की. उन्होंने अपने बयान में भारतीय लोगों को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाने का आदेश दिया है.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Myanmar Violence: म्यांमार  में पिछले महीने से शुरू हुई जंग की वजह से करीब 90,000 लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं म्यांमार के जुटा विरोधी समूहों और सरकारी बलों के बीच बढ़ते हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से पड़ोसी देश की गैर-जरूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि, वहां रहने वाले भारतीयों को यांगुन में दूतावास से संपर्क कर अपना पंजीकरण कराने की भी सलाह दी है.

विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है. म्यांमार में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों का यहां की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा जो लोग पहले से ही म्यांमार में रह रहे हैं वे हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में न जाए. सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय यात्रा से भी बचें.

calender
21 November 2023, 09:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो