Nag Panchami 2023: आखिर नाग पंचमी पर बहनों की बनाई गई गुड़िया को क्यो पीटा जाता है?

Nag Panchami 2023: इस वर्ष नाग पंचमी का शुभ त्योहार आज यानी 21 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है. इस दिन पूरे ''विधि - विधान'' से नाग देवता की पूजा की जाती है.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Nag Panchami 2023: इस वर्ष नाग पंचमी का शुभ त्योहार आज यानी 21 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है. इस दिन पूरे ''विधि - विधान'' से नाग देवता की पूजा की जाती है. इसका साथ ही कुछ जगहों पर तो लोग घरों की दीवारों पर नाग देवता दी आकृति बनाकर उनकी पूजा - अर्चना की जाती है. 

नाग पंचमी एक हिन्दू त्योहार है जो श्रावण महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भारत में नागों की पूजा की जाती है और उन्हें श्राद्ध दिया जाता है. नाग पंचमी का महत्व हिन्दू धर्म में बहुत उच्च मान्यता में है.

गुड़िया, जिसका नाम नागकन्या (Naag kanya) भी है, यह इस पर्व पर बहनों द्वारा बनाई जाती है. इस गुड़िया को ''पंचमी तिथि'' के दिन भाई द्वारा पीटा जाता है. ऐसा करने का पीछे का मतलब होता है कि गुड़िया का पुराने सलाने नष्ट किया जाना है और नई गुड़िया बनाई जाती है. यह त्योहार बहुत ही धार्मिकता भरा होता है और अपने ऐतिहासिक महत्व के कारण मनाया जाता है. 

नाग पंचमी के दिन भारतीय लोग अनुसरण करने के साथ-साथ गुड़िया की पूजा करते हैं और उसे प्रसाद के रूप में खाते हैं. यह पूजा एक विशेष मांगलिक विधि में की जाती है जिसमें नागदेवता की पूजा के साथ-साथ गुड़िया को भी समर्पित किया जाता है. इस तरह से, नाग पंचमी अपने रूपांतरण के साथ नई शुरुआतों की प्रतीक है जो मनुष्य के जीवन में संकेत करती है. इससे मनुष्य को बदलने और पुरानी अनुभूतियों को छोड़ने का संकेत मिलता है.

जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा- 

पौराणिक कथा के अनुसार, एक लड़का था जो महादेव का बहुत बड़ा भक्त था. वह रोजाना भोलेनाथ की पूजा करने मंदिर जाता था. वह जब भी मंदिर जाता वहां उसे नाग देवता के दर्शन होते थे, पूजा करने के बाद जब वह लड़का घर लौटता तो नाग देवता उसके पैरों में लिपट जाते थे. 

naag panchami
naag panchami

एक दिन उस लड़के की बहन ने यह दृश्य देख लिया और वह बुरी तरह से घबरा गई की कहीं नाग देवता उसके भाई को काट न लें, इसलिए उसने एक डंडे से उस नाग को पीट - पीट कर मार डाला. 

इसके बाद जब भाई ने पूरी सच्चाई बताई तो बहन ने अपनी गलती को पाप मान कर रोने लगी , उसने अनजाने में नाग देवता को मार दिया. इसके बाद से हर बार नाग पंचमी पर बहन द्वारा बनाई गई गुड़िया को भाई डंडे से पीटता है ताकि वह नाग देवता से उनकी भूल की माफी मांगे और वह माफ कर दें. 

calender
21 August 2023, 01:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो