Nagpur Violence: VHP और बजरंग दल के 8 कार्यकर्ता गिरफ्तार, खुद किया सरेंडर

यह गिरफ्तारी औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर नागपुर में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान हुई थी. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान इन कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया था.

Nagpur Violence:  नागपुर में हाल ही में हुए एक विवाद में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. इन कार्यकर्ताओं ने खुद ही पुलिस के सामने आकर सरेंडर किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने इनके खिलाफ एक FIR दर्ज की थी और गिरफ्तारी के लिए उनका पीछा किया जा रहा था.

प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ ने मौके पर पहुंचकर हिंसक झड़पें शुरू कर दीं, जिससे करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई आम नागरिक भी चोटिल हुए. 

धार्मिक ग्रंथ जलाने की फैली अफवाह

सोमवार रात के करीब 7:30 बजे नागपुर के मध्य इलाकों में हिंसा भड़क गई थी, जब यह अफवाह फैली कि दक्षिणपंथी समूह द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान एक धार्मिक ग्रंथ को जलाया गया था. इसके बाद, पुलिस पर पथराव हुआ, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. इस हिंसा में 34 पुलिसकर्मी घायल हुए और कई नागरिकों को भी चोटें आईं. 

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

हिंसा फैलने के बाद शहर के संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया. कर्फ्यू के तहत कई प्रमुख इलाकों जैसे कोतवाली, गणेशपेठ, लकडगंज, पाचपावली, इमामबाड़ा आदि में लोगों और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई. पुलिस ने इन इलाकों में सुरक्षा को मजबूत किया और अधिकारियों के अनुसार कर्फ्यू के दौरान वाहनों की आवाजाही पर स्थानीय पुलिस उपायुक्तों के फैसले के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के बाद शहर में भारी तनाव फैल गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि हिंसा में शामिल लोगों को कड़ी सजा दिलवाने की कोशिश की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

calender
19 March 2025, 11:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो