नागपुर हिंसा: मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर बुल्डोजर एक्शन, ढहाया गया अवैध हिस्सा

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के मकान पर सोमवार को बुल्डोजर कार्रवाई की गई और मकान के अवैध हिस्से को ढहा दिया गया. यशोधरा नगर इलाके में संजय बाग कॉलोनी में स्थित यह संपत्ति फहीम खान की पत्नी के नाम पर रजिस्टर है. बता दें कि फहीम खान फहीम खान ने औरंगजेब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के वीडियो को एडिट करके प्रसारित किया, जिसके कारण दंगे फैल गए. उसने हिंसक वीडियो का महिमामंडन भी किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के मकान पर सोमवार को बुल्डोजर कार्रवाई की गई और मकान के अवैध हिस्से को तोड़ दिया गया. फहीन खान नागुपर में 17 मार्च को हुई सांप्रदायिक हिंसा का मुख्य आरोपी है. उसपर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. वह माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) का प्रमुख नेता है और हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 100 से अधिक लोगों में शामिल है.

अधिकारियों के अनुसार, खान द्वारा नागपुर नगर निगम (एनएमसी) द्वारा जारी नोटिस का पालन न करने के बाद तोड़फोड़ की गई, जिसमें कई उल्लंघनों को चिह्नित किया गया था. नोटिस में स्वीकृत भवन योजना की अनुपस्थिति और निर्माण से संबंधित अन्य खामियों का हवाला दिया गया था.

नोटिस के बाद भी नहीं हटाया अवैध हिस्सा

नागपुर के यशोधरा नगर इलाके में संजय बाग कॉलोनी में स्थित यह संपत्ति फहीम खान की पत्नी के नाम पर रजिस्टर है. सूत्रों के हवाले से बताया कि एनएमसी की चेतावनी मिलने के बावजूद कोई अवैध निर्माण को नहीं गिराया, जिसके कारण अधिकारियों को अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाना पड़ा.आपको बता दें कि एमडीपी शहर प्रमुख खान फिलहाल जेल में बंद हैं.

महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने क्या कहा?

इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने कहा था कि नागपुर हिंसा के एक आरोपी ने 'वीडियो एडिट करके प्रसारित किया' और सोशल मीडिया पर हिंसा का महिमामंडन किया, जिसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में दंगे फैल गए. साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लोहित मतानी ने बताया कि फहीम खान ने औरंगजेब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के वीडियो को एडिट करके प्रसारित किया, जिसके कारण दंगे फैल गए. उसने हिंसक वीडियो का महिमामंडन भी किया. 

क्यों हुई नागपुर हिंसा?

नागपुर में 17 मार्च को हिंसा भड़क उठी, जब अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक शिलालेखों वाली 'चादर' जलाई गई थी. झड़पों के परिणामस्वरूप शहर के कई हिस्सों में व्यापक पथराव और आगजनी हुई, जिसमें पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

calender
24 March 2025, 11:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो