score Card

Nagpur Violence: सबसे पहले गली से आई 100 लोगों की भीड़, साथ में थे हथियार...,कुल्हाड़ी से घायल DCP ने क्या कहा?

नागपुर में हुए दंगे को लेकर कुल्हाड़ी के हमले से घायल डीसीपी निकेतन कदम ने जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि किस तरह से नागपुर में दंगों की शुरुआत हुई. उन्होंने बताया कि करीब 100 लोगों की भीड़ सबसे पहले एक गली से आई और उनके पास हथियार थे. उन्होंने तोड़-फोड़ शुरू कर दी.

Nagpur Violence: नागपुर में हुई हिंसा के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक (DCP) निकेतन कदम घायल हो गए. उन्होंने घटना का विवरण देते हुए बताया कि एक बड़े समूह ने अचानक हिंसा फैलानी शुरू की, जिसमें पथराव और वाहनों को तोड़ने जैसी घटनाएं हुईं. सीसीटीवी फुटेज में कुछ असामाजिक तत्वों को हथियारों के साथ घूमते हुए देखा गया है. डीसीपी कदम ने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही कानून के दायरे में लाएगी. 

घटना के बारे में बताते हुए DCP निकेतन कदम ने कहा कि हिंसा के दौरान वह खुद घायल हो गए थे. उन्होंने बताया, "भीड़ की संख्या बहुत ज्यादा थी और अचानक पथराव शुरू हो गया. कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया. हमारे पास CCTV फुटेज हैं, जिनमें कुछ लोग हथियारों के साथ नजर आए." 

हमले में कई पुलिसकर्मी हुए घायल

डीसीपी ने आगे बताया कि पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. "एक गली से अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई, जिनके पास हथियार, पेट्रोल और लाठियां थीं. मेरी टीम पहले से ही वहां थी. ऐसे में मुझे तुरंत उन्हें रोकने या पीछे धकेलने की आवश्यकता महसूस हुई, क्योंकि हालात बिगड़ सकते थे." 

उन्होंने बताया कि उन्होंने भीड़ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उनमें से एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से उन पर हमला किया, जिससे उनके हाथ में गहरी चोट आई. हालांकि, सौभाग्य से अन्य पुलिसकर्मियों को कोई चोट नहीं आई. 

सीएम ने डीसीपी को कॉल करके पूछा हाल

डीसीपी कदम ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और नागपुर पुलिस की सराहना की. इससे पुलिस के मनोबल में वृद्धि होगी और भविष्य में भी वे इसी साहस के साथ कार्य करेंगे.

calender
18 March 2025, 11:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag