Congress MP Suspended: संसद से विपक्षी सांसदों का निलंबन जारी, नकुलनाथ समेत कांग्रेस के तीन और सांसद हुए निलंबित

Congress MP Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को तीन और विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया. जिसके बाद अब कुल निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई. 

calender

Three More Congress MP Suspended From Lok Sabha: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को "अनियंत्रित व्यवहार" करने पर तीन और विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया. जिसके बाद अब कुल निलंबित सांसदों की संख्या 146 हो गई. यह कार्रवाई सरकार के खिलाफ संसद से विजय चौक तक मार्च निकालने के कुछ घंटों बाद हुई. आज निलंबित किए गए तीन कांग्रेस सांसदों में डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज का नाम शामिल है.

विरोध प्रदर्शन के दौरान, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के अंदर सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर नहीं बोलकर संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है.

'संसद में विपक्ष को नहीं देखना चाह रही है सरकार' 

सांसदों के निलंबन और महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि, सरकार संसद में विपक्ष को नहीं देखना चाह रही है. कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "यह क्रिकेट मैच में बिना किसी क्षेत्ररक्षक के बल्लेबाजी करने जैसा है. वे बहुत दूरगामी कानून ला रहे हैं जिसका इस देश के दैनिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन वे इसके बारे में कोई चर्चा, बहस या असहमति नहीं चाहते हैं."

'हम संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाना चाहते थे'

विपक्षी सांसदों के संसद मार्च के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने लोकसभा सुरक्षा उल्लंघन के बारे में संसद के बाहर तो बात की, लेकिन अंदर नहीं की. "हम संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाना चाहते थे कि ऐसा क्यों हुआ और कौन जिम्मेदार है. संसद एक बड़ी पंचायत है. अगर कोई संसद में नहीं बोलेगा तो कहां बोलेगा.

खरगे ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गृह मंत्री अमित शाह और प्रधान मंत्री मोदी सुरक्षा उल्लंघन के बारे में बात करने के लिए सदन में नहीं आएं. उन्होंने उन मुद्दों पर बात की जिन पर सदन के अंदर और बाहर बात होनी चाहिए.'' First Updated : Thursday, 21 December 2023