NASA Chief In India: नासा चीफ़ का भारत दौरा, इसरो में छात्रों और राकेश शर्मा से बिल नेल्सन ने की मुलाकात

NASA Chief In India: नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के प्रशासक बिल नेल्सन ने बुधवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में छात्रों और अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा से मुलाकात की.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

NASA Chief In India: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेल्सन इन दिनों भारत दौरे पर हैं. वह यहां भारतीय वैज्ञानिकों से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही वे नासा और इसरो के बीच चल रहे मिशन के बारे में भी खुलकर बात कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा से मुलाकात की. अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए, नासा प्रशासक ने कहा, 'अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा के साथ आज बेंगलुरु में छात्रों के साथ बात करना एक बड़ा सम्मान था. उनकी कहानी प्रेरणादायक है.'

राकेश शर्मा अंतरिक्ष जाने वाले पहले अंतरिक्ष 

राकेश शर्मा 2 अप्रैल, 1984 को बाहरी अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए, जब उन्होंने कज़ाख सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक में बैकोनूर कोस्मोड्रोम से लॉन्च किए गए सोवियत रॉकेट सोयुज टी -11 में उड़ान भरी. उन्होंने अंतरिक्ष में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए और भारत को बाहरी अंतरिक्ष की यात्रा करने वाला 14वां देश बना दिया. शर्मा का काम मुख्य रूप से बायो-मेडिसिन और रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में था.

'सारे जहां से अच्छा'

शर्मा ने कई वैज्ञानिक अध्ययन और प्रयोग किए, जिनमें रिमोट सेंसिंग और बायो-मेडिसिन भी शामिल था. जब भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने शर्मा से पूछा कि वहां से अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है, तो शर्मा ने कहा 'सारे जहां से अच्छा'. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में सबसे खूबसूरत पल सूर्योदय और सूर्यास्त थे. इस बीच, नेल्सन मंगलवार को भारत पहुंचे और उन्होंने नासा और इसरो के बीच साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से एक सप्ताह की बैठकों और कार्यक्रमों के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया. 

calender
30 November 2023, 09:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो