नासा, SpaceX का बड़ा मिशन, Crew-10 लॉन्च के 8 महीने बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर
एलन मस्क के नेतृत्व वाली स्पेसएक्स ने शनिवार को सुबह 4:33 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए बहुप्रतीक्षित क्रू-10 मिशन लॉन्च किया. यह मिशन अंतरिक्ष यात्रियों के अगले समूह को ISS ले जा रहा है, जो क्रू-9 की जगह लेंगे, जिसमें नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी शामिल हैं. बता दें कि वो दोनों पिछले आठ महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं.

अंतरिक्ष में 8 महीने फंसे रहे नासा के दो अंतरिक्ष यात्री आखिरकार धरती पर वापसी के लिए तैयार हैं.SpaceX के क्रू-10 मिशन ने सफलतापूर्वक उड़ान भर ली है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद क्रू-9 की टीम को राहत मिलेगी.इस मिशन के तहत भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विलमोर को सुरक्षित धरती पर लाया जाएगा.
नासा और SpaceX के इस महत्वपूर्ण मिशन के जरिए, नए अंतरिक्ष यात्रियों को ISS भेजा गया है, जो क्रू-9 के सदस्यों को रिप्लेस करेंगे.सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर को ISS पर महज 8 दिन रुकना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह मिशन 8 महीने लंबा हो गया.अब SpaceX का Crew Dragon अंतरिक्ष यान इन दोनों को वापस लाने के लिए तैयार है.
SpaceX ने किया Crew-10 मिशन लॉन्च
एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने शनिवार सुबह 4:33 बजे (भारतीय समयानुसार) नासा के Crew-10 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया.इस मिशन के जरिए नए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भेजा गया है, जो वहां Crew-9 की जगह लेंगे. Crew-10 मिशन को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से SpaceX के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया.इस मिशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अंततः सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर को धरती पर लाने में मदद करेगा, जो पिछले आठ महीनों से ISS में फंसे हुए थे.
सुनीता विलियम्स और विलमोर का लंबा अंतरिक्ष प्रवास
सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर को जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए ISS भेजा गया था.यह स्टारलाइनर की पहली क्रू वाली उड़ान थी और इसका मिशन केवल 8 दिन का होना था.लेकिन, स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के कारण यह मिशन आठ महीने तक खिंच गया. ISS में रहते हुए, सुनीता और विलमोर ने 900 घंटे से ज्यादा समय तक 150 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग और टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेशन पूरे किए.नासा ने हाल ही में एक बयान में कहा कि Crew-9 ने अपने वैज्ञानिक मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और अब वे वापस लौटने के लिए तैयार हैं.
SpaceX का Crew Dragon लाएगा धरती पर
अब SpaceX का Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर लाने के लिए भेजा गया है.Crew Dragon पहले भी कई सफल मिशन पूरे कर चुका है और इसकी सुरक्षा और विश्वसनीयता पर नासा का पूरा भरोसा है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो कुछ ही दिनों में सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर धरती पर लौट आएंगे.इस मिशन की सफलता पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं.