Nathuram Godse: आज से 75 साल पहले नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी इस घटना के तकरीबन 22 महीने बाद नाथूराम गोडसे को फांसी दे दी गई थी. यानी कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या हुई और 15 नवंबर 1949 को इस जघन्य हत्या के जुर्म में नाथूराम को फांसी दे दी गई. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि नाथूराम गोडसे ने आखिरकार महात्मा गांधी की हत्या क्यों की. नाथूराम गोडसे कौन था, किनके विचारों से प्रेरित था. गांधी जी की हत्या कर वो क्या हासिल करना चाहता था या फिर उनकी हत्या के पीछे वो किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित था.