Republic Day Camp: पहली बार राष्ट्रीय कैडेट कोर गणतंत्र दिवस शिविर में लेंगे हिस्सा, उपराष्ट्रपति करेंगे इसका उद्घाटन

Republic Day Camp: पहली बार राष्ट्रीय कैडेट कोर गणतंत्र दिवस पर देशभर से 907 लड़कियों सहित कुल 2,274 कैडेट एक महीने तक चलने वाले शिविर में भाग ले रहे हैं. सभी लड़कियां 13 से 15 वर्ष की आयु वर्ग की हैं जो पूर्वोत्तर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती हैं.

calender

Republic Day Camp: 4 जनवरी को पूर्वात्तर की 45 छात्रा कैडेटों का बैंड पहली बार राष्ट्रीय कैडेट कौप के गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेने जा रहे हैं. साथ ही बैंड में शामिल सभी लड़कियां 13 से 15 वर्ष की आयु वर्ग की हैं जो पूर्वोत्तर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती हैं.

एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने बुधवार को यहां दिल्ली छावनी स्थित करियप्पा ग्राउंड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देशभर से 907 लड़कियों सहित कुल 2,274 कैडेट एक महीने तक चलने वाले शिविर में भाग ले रहे हैं. यह पहला मौका है जब शिविर में इतनी बड़ी संख्या में छात्रा कैडेट हिस्सा लेंगी.

पहली बार 45 छात्रा का कैडेट का बैंड

कैडेट और शिविर को लेकर सिंह ने कहा है कि शिविर में शामिल कैडेटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 122 के साथ –साथ पूर्वोत्तर के 177 कैडेट भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की 45 छात्रा के कैडेटों का बैंड पहली बार राष्ट्रीय कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस शिविर में भाग ले रहे हैं. एनसीसी कैंप संपूर्ण भारत की एक झलक होगा, जिसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति करेंगे और इसका समापन प्रधानमंत्री की रैली के साथ होगा. तो वहीं लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने बुधवार को कहा है कि सर्वश्रेष्ठ कैडेट और घुड़सवारी से लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

यह शिविर पूरे वर्ष दिए गए एनसीसी प्रशिक्षण की झलक प्रस्तुत करता है, शिविर दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाता है. एनसीसी के महानिदेशक ने इस दौरान 2024 के शिविर पर एक प्रस्तुति दी. इसके बाद उन्होंने कैडेट के प्रशिक्षण को समकालीन जरुरतों के अनुसार और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए एनसीसी की योजना पर जानकारी साझा की.

एक टुकड़ी में होंगी 144 महिलाएं सैनिक 

साल 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में रक्षा बलों की दो महिला टुकड़ियों के मार्च करने का कार्यक्रम है. रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि एक टुकड़ी में 144 महिला सैनिक होंगी, जिनमें 60 सेना से और शेष भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना से होगी. First Updated : Thursday, 04 January 2024