Hilal Akbar Lone: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायक हिलाल अकबर लोन पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने का आरोप लगा है. कश्मीर प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. लोन की स्वास्थ्य स्थिति पर भी सवाल उठाए गए हैं, क्योंकि उन्होंने इस स्थिति का हवाला दिया था, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान वह खड़े नजर आए.
हाल ही में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. राष्ट्रगान बजते समय कुछ लोग, जिनमें लोन भी शामिल थे, खड़े नहीं हुए. घटना की सच्चाई जानने के लिए कार्यक्रम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. लोन ने कहा कि वह किसी बीमारी के कारण खड़े नहीं हो सके. लेकिन कुछ घंटे पहले वह मीडिया से इंटरव्यू देते समय खड़े थे, जिससे लोगों में नाराजगी पैदा हुई और सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई.
लोन ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से वह बैठ गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तत्पर रहते हैं. लेकिन जब उन्हें बाद में खड़े होकर इंटरव्यू देते देखा गया, तो उनके इस बयान पर फिर से सवाल उठने लगे.
इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. समिति यह देखेगी कि लोन का व्यवहार सही था या नहीं और क्या उनके स्वास्थ्य कारणों का कोई ठोस आधार था.
इस घटना ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. कई राजनीतिक नेताओं ने लोन की आलोचना की है, जबकि कुछ ने उनके स्वास्थ्य की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मामले को संवेदनशीलता से देखने की अपील की है. First Updated : Thursday, 17 October 2024