Chief Secretary: PM मोदी की अध्यक्षता में आज मुख्य सचिवों का होगा राष्ट्रीय सम्मेलन, दिल्ली में कार्यक्रम सुनिश्चित
Chief Secretary: इस सम्मेलन में विकास के कार्यों पर विशेष चर्चा की जाएगी, इस सम्मेलन में मुख्य सचिव के साथ सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी होगी.
हाइलाइट
- मुख्य सचिवों के इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 27-29 दिसंबर तक किया जाएगा.
- इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सरकारी हस्तक्षेपों के वितरण तंत्र को मजबूती देना है.
Chief Secretary: पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में होने वाले देश के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में सचिवों की अध्यक्षता करने वाले हैं. दरअसल इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली में 27 से 29 दिसंबर तक होने की जानकारी मिल रही है. इस कार्यक्रम का मुख्य विषय जीवन की सुगमता (ईज ऑफ लिविंग) है. इतना ही नहीं इस सम्मेलन में विकास के कार्यों पर विशेष चर्चा की जाएगी. साथ ही विभिन्न राज्यों के साथ साझेदारी में एकजुट कार्रवाई करने का लिस्ट तैयार किया जाएगा.
मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन
आपको बता दें कि यह तीसरा सम्मेलन है, वहीं इससे पहले भी साल 2022 में धर्मशाला में एवं दूसरा सम्मेलन जनवरी 2023 में दिल्ली में ही आयोजित किया गया था. जबकि इसके आधिकारिक बयान के मुताबिक सहकारी संघवाद के सिद्धांत को लागू करने के पीएम के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेकर, केंद्र व राज्य सरकारों के मध्य सहभागी शासन के साथ साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन किया जाता है.
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
जानकारी मिल रही है कि, मुख्य सचिवों के इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 27-29 दिसंबर तक किया जाएगा. जबकि इस तीन दिवसीय इस सम्मेलन में केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि, मुख्य सचिव के साथ सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 200 से ज्यादा लोगों के भाग लेने की खबर है.
वहीं इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सरकारी हस्तक्षेपों के वितरण तंत्र को मजबूती देना है. इसके बावजूद ग्रामीण और शहरी, दोनों आबादी के अनुसार गुणवत्ता के लक्ष्य को प्राप्त करना है. इतना ही नहीं इसमें कल्याणकारी योजनाओं को वितरण में गुणवत्ता पर चर्चा करने के साथ पांच उप-विषयों में भूमि, बिजली, पानी, संपत्ति स्वास्थ्य और स्कूली शिक्षा मौजूद है.