राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक जितेंद्र अहवाड ने बुधवार को अनुभवी राजनेता शरद पवार के एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, अभी कई और इस्तीफे हो सकते हैं। 82 साल के NCP चीफ शरद पवार ने मंगलवार को इस्तीफे का ऐलान किया था।
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैंने राष्ट्रीय महासचिव के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने अपना इस्तीफा एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भेज दिया है। पवार साहब की घोषणा (पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के लिए) के बाद ठाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।
अपडेट जारी है... First Updated : Wednesday, 03 May 2023