National Pumpkin Day - आखिर क्यों है कद्दू इतना खास, आइए जानते हैं इसके गुण और इतिहास
National Pumpkin Day: अमेरिका और कई अन्य देशों में कद्दू को खाने के अलावा अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि कद्दू लौकी के परिवार का हिस्सा है और इसको सबसे पहली बार अमेरिका में 1991 में उगाया गया था.
National Pumpkin Day: आज यानी 26 अक्टूबर को हर साल National Pumpkin Day के रूप में मनाया जाता है. अमेरिका और कई अन्य देशों में कद्दू को खाने के अलावा अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि कद्दू लौकी के परिवार का हिस्सा है और इसको सबसे पहली बार अमेरिका में 1991 में उगाया गया था. जिसके बाद से कद्दू हर जगह पर मिलने लगा. कद्दू अमेरिका का सबसे अहम हिस्सा है जिसको कई त्योहारों में इस्तेमाल किया जाता है, जिसको जानने के लिए हमारे इस वीडियो को पूरा देखें.