Viksit Bharat Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को दिल्ली में आयोजित 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह संवाद स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजनीति से अनजाने युवाओं को इस क्षेत्र में प्रेरित करना और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उन्हें मार्गदर्शन देना है.
'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' एक ऐतिहासिक पहल है जिसमें देशभर के 3,000 युवा नेताओं को एकत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी इस संवाद में इन युवाओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर चर्चा करने का अवसर देंगे, जिससे भारत को एक समृद्ध और सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य किया जा सके. इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए चयनित युवाओं के बीच रचनात्मक प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विषयगत चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के बारे में साझा किया और लिखा, "कल (रविवार) 12 जनवरी, एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि यह स्वामी विवेकानंद की जयंती है. इस अवसर पर मैं पूरा दिन अपने युवा मित्रों के साथ 'विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025' में बिताऊंगा. भारत के निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे."
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 15 अगस्त 2024 को किए गए उस वादे का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने का लक्ष्य रखा था, जिनका इससे पहले कोई भी संबंध नहीं था. 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' इस उद्देश्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह कार्यक्रम, 'मोटिव नेशनल यूथ फेस्टिवल' के पारंपरिक आयोजन से अलग है और युवाओं को नए दृष्टिकोण और प्रेरणा प्रदान करेगा.
इस कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 3,000 युवाओं का चयन किया गया है. चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में हुई. पहले चरण में 12 भाषाओं में 'विकसित भारत' क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसमें 30 लाख युवाओं ने भाग लिया. दूसरे चरण में विजेताओं को 'विकसित भारत' विज़न के बारे में दस महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध लिखने के लिए कहा गया. तीसरे चरण में, राज्यों ने अपने शीर्ष 3 युवाओं का चयन किया, जो दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे.
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं को कई प्रमुख हस्तियों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिसमें आनंद महिंद्रा, अमिताभ कांत, और इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को इस बारे में बताया कि "आज विकसित भारत युवा संवाद शुरू हो गया है. मुझे खुशी है कि इसमें भाग लेने वाले 30 लाख युवाओं में से 3,000 युवाओं का चयन किया गया है."
कार्यक्रम में कुल 3,000 युवाओं का चयन किया गया है, जिनमें से 1,500 युवा 'विकसित भारत चैलेंज ट्रैक', 1,000 युवा 'ट्रेडिशनल ट्रैक' और 500 पथ प्रदर्शक हैं. यह चयन प्रक्रिया राज्य स्तर के त्योहारों में आयोजित प्रतियोगिताओं से भी जुड़ी हुई थी. First Updated : Sunday, 12 January 2025