Manipur Video: सोशल मीडिया पर शेयर ना करें मणिपुर का वीडियो, सरकार ने जारी किया सख़्त आदेश
Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं का साथ घिनौना काम किया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो को लेकर सरकार ने आदेश जारी किया है.
Manipur Violence Viral Video Ban: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करने के मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री N बीरेन सिंह के इस्तीफा की मांग की जा रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिलाओं के वीडियो को शेयर करने पर प्रतिबंध लगा दी है.
केंद्र सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश जारी करते हुए कहा है कि, मणिपुर महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर न किया जाए. इस आदेश में आगे कहा गया कि, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है, क्योंकि इस मामले की अभी जांच चल रही है.
मणिपुर की हालत गंभीर-
आपको बता दें कि मणिपुर लगभग 2 महीने से जातीय हिंसा की चपेट में है, हालात को सामान्य करने की तमाम कोशिशे की जा रही हैं लेकिन यहां की हालत नहीं सुधर रही है. बीते दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि, बीते 10 दिनों में राज्य के हालात में सुधार आया है, हालांकि केंद्रीय मंत्री के इन बयानों के बीच सोशल मीडिया पर मणिपुर की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो ने भारी विवाद खड़ा कर दिया है.
मणिपुर हिंसा की आग में घिरे राज्य सरकार-
सोशल मीडिया पर मणिपुर में हुई शर्मसार घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर निशाना साधा जा रहा है. सियासी दलों की ओर से लगातार निशाना साधा जा रहा है. इतना ही नहीं उनकी इस्तीफा की भी मांग की जा रही है. वहीं बीजेपी नेताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है.