NCP Political Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार इस समय अपने जीवन के सबसे बड़े राजनीतिक का सामना कर रहे हैं जिस पार्टी को उन्होंने कड़ा संघर्ष कर 24 साल में तैयार किया था आज वहीं पार्टी पूरी तरह से टूट चुकी है. अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी के कई नेता भी बीजेपी सरकार में शामिल हो गए है. इतना ही नहीं डिप्टी सीएम अजित पवार ने तो अपना चाचा की उम्र पर सवाल उठाते हुए उन्हें रिटायरमेंट तक की सलाह दे दी है. इस पर शरद पवार ने पलटवार करते हुए कहा कि वे 82 साल की उम्र में भी काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एनसीपी पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने खुलासा करते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के लिए 2014, 2017 और 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन से बात हुई थी, लेकिन अलग विचारधारा होने के चलते हमने बातचीत आगे नहीं बढ़ाई है. भतीजे अजित पवार की रिटायरमेंट की सलाह पर पलटवार करते हुए शरद पवार ने कहा कि वह अभी भी बूढ़े नहीं हुए हैं और अटल बिहारी वाजपेयी का मशहूर जुमला 'न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं।' यानी की 'न थका हूं न रिटायर्ड हूं' दोहराया। उन्होंने कहा कि 'जब तक पार्टी कार्यकर्ता कहेंगे तब वे काम कर सकते हैं।'
डिप्टी सीएम अजित पवार ने 5 जुलाई को अपने समर्थक विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर शक्ति प्रदर्शन किया था। बैठक में एनसीपी के 53 में से 32 विधायक शामिल हुए थे। उस दौरान अजित पवार ने चाचा शरद पवार को रिटायर होने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, "62 की उम्र में सरकारी अधिकारी रिटायर हो जाते हैं. 75 साल की उम्र में राजनीति में बीजेपी नेता रिटायर हो जाते हैं, आप 83 के हो गए हैं, आपको कहीं तो रुकना होगा." First Updated : Saturday, 08 July 2023