NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, हिरासत में 3 लोग

Baba Siddiqui: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हमलावरों की गोली लगने से मौत हो गई. पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

Baba Siddiqui: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हमलावरों की गोली लगने से मौत हो गई. पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी.

पुलिस ने गोलीबारी के सिलसिले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बाबा सिद्दीकी पर हमला तब हुआ जब वह निर्मल नगर इलाके में अपने कार्यालय से निकल रहे थे और अपनी कार में बैठे ही थे. उन्हें तीन गोलियां लगी हैं जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कौन हैं बाबा सिद्दीकी?

बाबा सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से तीन बार से विधायक हैं. 2014 के विधानसभा चुनावों में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आशीष शेलार से सीट हार गए थे. बाबा सिद्दीकी ने 2000 की शुरुआत में पूर्ववर्ती कांग्रेस-अविभाजित एनसीपी सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम, खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) और उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है.

calender
12 October 2024, 10:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो