NDA Meeting in Delhi: दिल्ली में 38 दलों के साथ NDA की बैठक शुरू.., पीएम मोदी ने संभाली कमान 

दिल्ली में भाजपा की 38 दलों के साथ बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए हैं.

Akshay Singh
Akshay Singh

आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर देश में राजनैतिक माहौल गरम हो चुका है. इसी सिलसिले में दिल्ली में भाजपा की 38 दलों के साथ बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए हैं. मोदी के मार्गदर्शन में हो रही इस बैठक में तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं. आगामी आम चुनाव को लेकर इस बैठक में अहम फैसले लिए जा सकते हैं. 

बता दें की भाजपा का ये गठबंधन विपक्ष के गठबंधन से भी बड़ा है. आज विपक्ष ने भी एकजुट होकर अपनी  ताकत का परिचय दिया. विपक्ष ने अपने नए गठबंधन का नाम दिया है INDIA. इंडिया को डिफाइन करते हुए विपक्ष ने बताया ये इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस है. इसपर भाजपा की ओर से पलटवार करते हुए कहा गया कि ये हर मोर्चे पर हार चुके हैं इसलिेए अब देश का नाम प्रयोग कर रहे हैं. 

दिल्ली के अशोक होटल में एनडीए का जमघट लगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसमें 38 से ज्यादा पार्टियां शामिल हुईं. नड्डा ने कहा था कि 38 पार्टियों को आमंत्रण दिया गया है. वास्तविक संख्या 18 जुलाई को ही पता चलेगी. 

बता दें कि सूत्रों के हवाले से खबर है कि NDA की इस बैठक में 41 दल शामिल हुए हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं... 
1.भाजपा
2.शिवसेना (शिंदे गुट )
3.एनसीपी ( अजित पवार गुट )
4.केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी
5.एआईएडीएमके
6.अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस)
7.मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा का नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी),
8. नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो का नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ( एनडीपीपी),
9.झारखंड से सुदेश महतो वाली आजसू पार्टी (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन )
10.सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम),
11.मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा का मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ)
12.त्रिपुरा से आईपीएफटी
13.नागालैंड , मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में प्रभाव रखने वाला नागा पीपुल्स फ्रंट
14.केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए)
15.असम गण परिषद,
16.पीएमके
17.तमिल मनीला कांग्रेस(एम),
18.यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल ( यूपीपीएल)
19.ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)
20.पंजाब से सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड)
21.गोवा से महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी)
22.हरियाणा से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी),
23.ओमप्रकाश बाबाराव कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी - महाराष्ट्र से जुड़ा
24. महादेव जानकर की राष्ट्रीय समाज पक्ष (एनएसपी)
25.. विनयराव विलासराव कोरे की पार्टी जन सुराज्य शक्ति पार्टी
26. मणिपुर से जुड़ी टोंगमांग हाओकिप की कुकी पीपुल्स अलायन्स
27. मेघालय से जुड़ी मेटबाह लिंगदोह की यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी
28.मेघालय से जुड़ी केपी पंगनियांग की हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
29.संजय निषाद की पार्टी निषाद पार्टी
30.पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी की पार्टी अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस
31.जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा
32.आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना में काम कर रहे तेलुगु अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी ( जेएसपी),
33.हरियाणा - गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी
34. केरल - तुषार वेल्लाप्पल्ली की भारत धर्म जन सेना
35. केरल-विष्णुपुरम चंद्रशेखरन की केरल कामराज कांग्रेस
36.तमिलनाडु - के कृष्णासामी कीपुथिया तमिलगम
37.चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास)
38.पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में प्रभाव रखने वाला गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट -जिसकी स्थापना सुभाष घीसिंग ने की थी और वर्तमान में मान घीसिंग इसके अध्यक्ष है।
39.उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक जनता दल ( आरएलजेडी)
40.तमिलनाडु से आईएमकेएमके
41.असम से बोडो पीपल्स पार्ट
 

calender
18 July 2023, 05:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो