Neeraj Chopra: 'मैं 90 मीटर से अधिक फेंकना चाहता था लेकिन...,' गोल्डन बॉय ने ​कहा-अगले इवेंट में और जोर लगाएंगे

Neeraj Chopra: हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर विश्व चैंपियन बन गए. इसके बाद भी उन्हें 90 मीटर थ्रो न कर पाने का अफसोस है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Gold Medalist Neeraj Chopra: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों के जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता है. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बनने के बाद भी नीरज चोपड़ा को एक बात का अफसोस रह गया है. गोल्डन बॉय ने कहा कि वे 90 मीटर तक जैवलिन थ्रो नहीं कर पाएं है.

विश्व विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर दूर तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने पाकिस्तान के अरशद नदीम को हराया है. अरशद नदीम 87.82 मीटर पर थ्रो कर दूसरे स्थान पर रहे. मुक़ाबले के बाद मीडिया से बातचीत में नीरज चोपड़ा ने कहा कि वे 90 मीटर से ज्यादा थ्रो करने की सोच रहे थे. लेकिन मेडल बहुत ज्यादा जरूरी है. 

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने कहा, "सभी बोलते थे कि यही मेडल बचा था. वो भी आज पूरा हो गया है. आज 90 मीटर से ज्यादा दूर फेंकने का सोच रहा था. लेकिन मेडल बहुत ज्यादा जरूरी है. अभी अपने पास है ये. अगले और कॉम्पिटिशन हैं. उनमें और जोर लगाएंगे." इस बीच नीरज चोपड़ा ने कहा कि ये मेडल पूरे इंडिया का मेडल है. साथ ही समर्थन करने के लिए सभी देशवासियों का धन्यवाद किया.

calender
28 August 2023, 02:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो