आमना-सामना तय: अब NEET केस में खुलेंगे सारे राज; क्या करने जा रही है CBI?

NEET paper leak case: नीट पेपर लीक मामले में अब जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि बिहार के जेल से जिन 3 आरोपियों को CBI दिल्ली लेकर आई है. उनको आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है. तीनों को अल-अलग टीम ने पकड़ा है. इनकी पेशी के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी वारंट जारी किया है. आइये जानते हैं मामले में अभी लेटेस्ट अपडेट क्या है?

JBT Desk
JBT Desk

NEET paper leak case: NEET पेपर लीक मामले में रोजाना कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है. अब CBI तीन आरोपियों को दिल्ली लेकर पहुंची है. माना जा रहा है तीनों की तिकड़ी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. इससे केस में बड़े खुलासे हो सकते हैं. इन तीनों आरोपियों की पेशी के लिए के राउज एवेन्यू कोर्ट वारंट जारी किया गया था. अब दिल्ली में इनसे कड़ी पूछताछ हो सकती है. संभव है कि आमने सामने की पूछताछ में आरोपा तत्थ दबा न पाएं.

बता दें 4 जून के रिजल्ट आने के साथ ही नीट की परीक्षा विवादों में है. हालांकि, मामले इससे पहले ही कोर्ट पहुंच गए थे. पहले सरकार और NTA पेपर लीक की बात से इनकार करता रहा. हालांकि, बाद में इसे स्वीकारा गया और मामले की जांच शुरू की गई. अबतक इस मामले में दर्ज अलग-अलग FIR के तहत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके तार भी कई राज्यों से जुड़ रहे हैं.

राज से पर्दा उठेगा

नीट कांड में सीबीआई ने की अलग-अलग टीम अनुसंधान कर रही है. बिहार के बेऊर जेल में बंद तीन आरोपियों  सिकंदर कुमार यादवेंदु, अमित आनंद और नीतीश को दिल्ली लाया गया है. यहां रायूज एवेन्यू कोर्ट में इनकी पेशी होनी है. आरोपियों से दिल्ली में भी कड़ी पूछताछ की बात कही जा रही है. माना जा रहा है इससे घोटाले के कई राज खुलेंगे और राज से पर्दा उठेगा.

होगा आमना सामने

जानकारी के अनुसार, इन तीनों आरोपियों को अलग-अलग टीम ने गिरफ्तार किया है. सिकंदर कुमार यादवेंदु, अमित आनंद और नीतीश कुमार का सामना दिल्ली में एक दूसरे से कराया जाएगा. जब ये सामने होंगे तो कई राज खोल सकते हैं.

कौन हैं तीनों आरोपी?

सिकंदर कुमार यादवेंदु सस्पेंड जूनियर इंजीनियर है. उसे वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था. इससे पूछताछ में लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का नाम सामने आया था. संभावना है कि सीबीआई सिकंदर कुमार यादवेंदु, अमित आनंद और नीतीश कुमार को गवाह बना सकती है.

38 गिरफ्तारियां

पूरे मामले में अब तक 38 गिरफ्तारियां हुई हैं. इसमें बिहार, झारखंड समेत 6 राज्य शामिल हैं. 24 जून से संसद का सत्र भी शुरू हो गया तो विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करने लगा. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मामले को सदन में जोर शोर से उठाया. आखिरकार मामले में PM मोदी का भी बयान आया और उन्होंने भरोसा दिलाया की दोषियों छोड़ा नहीं जाएगा. PM ने कहा कि हम कानून बना चुके हैं. परीक्षाओं के लिए पुख्ता सिस्टम बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

calender
07 July 2024, 10:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो