पहले 14 अब 6: जानें NEET मामले में CBI की दूसरी चार्जशीट की सारी डिटेल

NEET UG Paper Leak Case: नीट यूजी 2024 प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई ने 6 आरोपियों के खिलाफ पटना की विशेष सीबीआई अदालत में दूसरी चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले के मुख्य आरोपी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अहसानुल हक और उप-प्रिंसिपल मोहम्मद इम्तियाज आलम हैं, जिन पर आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

calender

NEET UG Paper Leak Case: नीट यूजी पेपर लीक केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पटना में सीबीआई मामलों की विशेष अदालत के समक्ष नीट यूजी 2024 प्रश्नपत्र चोरी मामले में छह आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल की गई है, जिसमें धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 109 (उकसाना), धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 380 (चोरी), धारा 201 (साक्ष्यों को गायब करना) और धारा 411 (बेईमानी से चोरी की गई संपत्ति प्राप्त करना) शामिल हैं.

बता दें मई-जून के महीने में NEET पेपर लीक का मामला सामने आया था. नई सरकार बनते हैं उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज यही थी. इसपर काफी किरकिरी भी हुई थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने CBI को मामले की जांच सौंप दी थी. इसमें कई राज्यों से जुड़े तार सामने आए थे. अभी भी मामले में अलग-अलग जांच और कार्रवाई हो रही हैं.

दूसरी चार्जशीट में और क्या?

CBI की  चार्जशीट में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल (सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया था) और उप-प्राचार्य, (एनटीए द्वारा NEET UG-2024 परीक्षा के संचालन के लिए केंद्र अधीक्षक नियुक्त किया गया था) के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (जैसा कि 2018 में संशोधित किया गया) की धारा 13(2) के साथ धारा 13(1)(ए) के तहत ठोस आरोप लगाए गए हैं.

कौन हैं 6 आरोपी

(1) बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू
(2) सनी कुमार
(3) डॉ. अहसानुल हक (प्रधानाचार्य, ओएसिस स्कूल, हजारीबाग और हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर)
(4) मोहम्मद इम्तियाज आलम (उप-प्रधानाचार्य, ओएसिस स्कूल और केंद्र अधीक्षक)
(5) जमालुद्दीन उर्फ ​​जमाल (एक समाचार पत्र, हजारीबाग के रिपोर्टर)
(6) अमन कुमार सिंह

13 आरोपियों के खिलाफ आया था पहला आरोप पत्र

सीबीआई ने इससे पहले 01-08-2024 को 13 आरोपियों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दाखिल किया था. जांच में पता चला है कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अहसानुल हक ने NEET UG 2024 परीक्षा के लिए हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर के तौर पर उसी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल और NEET UG 2024 परीक्षा के लिए केंद्र अधीक्षक मोहम्मद इम्तियाज आलम के साथ मिलकर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर NEET UG प्रश्नपत्र चोरी करने की साजिश रची थी.

अब कर 48 गिरफ्तार

अब तक इस NEET पेपर लीक मामले में कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई ने इस पेपर लीक के लाभार्थी उम्मीदवारों की भी पहचान कर ली है और आवश्यक कार्रवाई के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ उनका विवरण साझा किया है. शेष गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जांच और अन्य पहलुओं के संबंध में आगे की जांच जारी है.

First Updated : Friday, 20 September 2024