Neet Paper Leak Case: NEET-UG का पेपर लीक और UGC-NET, CSIR-UGC-NET की परीक्षा टलने पर NTA सवालों के घेरे में आया. नीट पेपर लीक मामले में CBI जांच कर रही है. इसमें अभी कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही. इस बीच गृह मंत्रालय ने भी एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय (MHA) का I4C (इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर) NTA के सर्वर की जांच करा रहा है. आशंका है कि इसमें डार्क वेब कनेक्शन हो सकता है.
NTA में गड़बड़ी के आरोपों के बाद सरकार सर्वरों की गुणवत्ता और लीक प्रूफ सिस्टम पर काम कर ही है. इसी कारण गृह मंत्रालय इस पर नजर बनाए हुए हैं. I4C की रिपोर्ट के बाद आशंका जताई गई कि इसका कनेक्शन डार्क वेब से हो सकता है. इसके बाद मंत्रालय ने कई दौर की बैठक की और सर्वर जांच के लिए आदेश दिए थे.
I4C विंग के अधिकारी NTA द्वारा संचालित परीक्षाओं को मैनेज करने वाले सभी सर्वरों की जांच करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए गृह मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और आईटी मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कई दौर की बैठक हुई है. सरकार की तरफ से सर्वर में डार्क वेब से पेपर लीक होने और किसी गड़बड़ी के पाए जाने पर सर्वरों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पहले से ही जारी है.
जांच के लिए गृह मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और आईटी मंत्रालय की संयुक्त टीम सेंटरों का दौरा कर रही है. जहां कुछ बदलाव की जरूरत लग रही है वो करवाए जा रहे हैं और अगर कुछ संदिग्ध मिल रहा है तो उसे जांच के दायरे में लिया जा रहा है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि I4C ने 19 जून की रिपोर्ट में भी ऐसी आशंका जताई गई थी. इसके बाद इसकी जांच हो रही है.