NEET PG Result 2024 Updates: नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज आज NEET PG Result 2024 घोषित करने वाला है. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और om nbe.edu.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
परिणाम पीडीएफ में साझा किया जाएगा जिसमें परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अंक होंगे. परिणाम की घोषणा के कुछ दिनों बाद व्यक्तिगत स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे. एनबीईएमएस परिणामों के साथ-साथ नीट पीजी कट-ऑफ अंक भी घोषित करेगा. यह परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की गई थी.
पिछले साल की बात करें तो परीक्षा 5 मार्च को हुई थी और परिणाम 14 मार्च को घोषित किया गया था. इसलिए, NEET PG 2024 परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद की जा सकती है. NEET-PG 2024 का आयोजन 11 अगस्त को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा 170 शहरों के 416 केंद्रों पर किया गया था. इसे शुरू में 23 जून को आयोजित किया जाना था, लेकिन बाद में NEET UG की अखंडता पर आरोपों के बाद एहतियाती उपाय के रूप में स्थगित कर दिया गया था.
natboard.edu.in पर जाएं और NEET PG परिणाम पीडीएफ खोलें.
NEET PG रिजल्ट चेक करने का लिंक PDF पर दिया गया होगा. इसे खोलें.
नाम/रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम देखें.
NEET PG परिणामों पर नए अपडेट देखें.
First Updated : Thursday, 22 August 2024