NEET-UG Result: 61 से घटकर 17 हुई टॉपर्स की संख्या, राजस्थान से सबसे अधिक छात्र

NEET-UG Result: नीट-यूजी के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस दौरान 61 टॉपर्स की संख्या घटकर अब 17 हो गई है. नीट यूजी की परीक्षा एनटीए द्वारा 5 मई को पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख के करीब छात्र शामिल हुए थे. ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. वही बात करें टॉपर लिस्ट की तो सबसे छात्र राजस्थान के शामिल हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

NEET-UG Result: देश में नीट-यूजी के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस दौरान 720 अंकों के साथ कुल 17 टॉपर्स घोषित किए गए हैं. वहीं इसके उलट 4 जून को घोषित किए गए नतीजों में टॉपर्स की संख्या 61 थी. इस बीच सेंटर वाइज नतीजे जारी करने के बाद राजस्थान का सीकर और कोटा चर्चा का विषय बन गए हैं, क्योंकि इन दोनों राज्यों का रिजल्ट हैरान कर देने वाला रहा है. राजस्थान के सीकर जिले से 149 छात्रों को 700 से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोटा से 74 छात्रों को 700 से ज्यादा अंक मिले हैं. ऐसे में इस साल नीट रिजल्ट में सीकर, कोटा से भी आगे निकल गया है.  इसी के साथ सीकर राजस्थान का दूसरा कोटा बनकर उभरा है.

नीट-यूजी रिजल्ट में दिखा सीकर का जलवा

नीट-यूजी रिजल्ट 2024 में पूरे देश के 1000 टॉप छात्रों में से 55 छात्र सीकर के हैं. इसमें 4 स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्हें 720 अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि कुल 149 छात्रों को 700 से ज्यादा अंक मिले हैं. वहीं नतीजों में 60 हजार की रैंक में सीकर के 3,405 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इस बीच कोचिंग के क्षेत्र में टॉप पर आने वाले कोटा से 2,033 छात्र सफल हुए हैं. इसमें भी कोटा से 74 छात्र-छात्राओं ने 700 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. यानी इन आंकड़ों के हिसाब से राजस्थान में 700 से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं में सीकर प्रदेश में टॉप पर रहा है.

टॉपर लिस्ट में और कौन से राज्य शामिल?

नीट यूजी की परीक्षा एनटीए द्वारा 5 मई को पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी.  इस परीक्षा में 24 लाख के करीब छात्र शामिल हुए थे.  ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल13 भाषाओं में आयोजित की गई थी.  वही बात करें टॉपर लिस्ट की तो सबसे छात्र राजस्थान के शामिल हैं. उसके बाद महाराष्ट्र का नाम शामिल है. टॉपर्स में दिल्ली के 2 स्टूडेंट्स, 2 यूपी के, 4 राजस्थान के, 1 बिहार के, 1 पंजाब के, 1 वेस्ट बंगाल, 3 महाराष्ट्र, 1-1 तमिलनाडु, केरल और चंडीगढ़ के छात्र शामिल हैं.

calender
27 July 2024, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो