Nehru Memorial: नेहरू म्यूजियम हुआ प्रधानमंत्री म्यूजियम, आपस में भिड़ी कांग्रेस और बीजेपी, जानें किसने क्या कहा?

Nehru Memorial Museum: दिल्ली के नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर अब प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी कर दिया गया है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

PM Museum and library Society: दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम आधिकारिक तौर पर बदल दिया गया है. अब ये म्यूजियम प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के नाम से जाना जाएगा. म्यूजियम के वाइस चेयरमैन ए सूर्या प्रकाश ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ये नया नाम सोमवार से लागू कर दिया गया है. म्यूजियम का नाम बदले जाने को लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी में तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई है. दोनों पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. 

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव जयराम रमेश ने नेहरू म्यूजियम का नाम बदलने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'लगातार हमले के बावजूद जवाहरलाल नेहरू की विरासत दुनिया के सामने जीवित रहेगी और वो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.'

जयराम रमेश ने लिखा, ''आज से एक प्रतिष्ठित संस्थान को नया नाम मिला. दुनियाभर में मशहूर नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) अब पीएमएमएल-प्रधानमंत्री स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय बन गया है.''

सरकार पर निशाना साधते हुए जयराम रमेश ने लिखा, ''पीएम मोदी के पास भय, जटिलताओं और असुरक्षाओं का एक बड़ा बंडल है. खासकर जब बात हमारे पहले और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले नेहरू की आती है. उनका एकमात्र एजेंडा नेहरू और नेहरूवादी विरासत को नकारना, विकृत करना, बदनाम करना और नष्ट करना है.''

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''पीएम मोदी ने N को मिटाकर उसकी जगह P कर दिया है, लेकिन आजादी के आंदोलन में नेहरू के योगदान को वो नहीं ले सकते. नेहरू ने जिस लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक सोच वाला देश बनाया था, पीएम मोदी और उनके बारे में ढिंढोरा पीटने वाले अब उसी को बर्बाद करने पर तुले हैं.''

जयराम के बयान का बीजेपी ने दिया जवाब

जयराम रमेश के इस बयान का बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर ने जवाब दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की सोच है कि जो है नेहरू जी है और परिवार है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा, ''कांग्रेस, जयराम रमेश की सोच और प्रधानमंत्री मोदी की सोच में एक बुनियादी फर्क है. कांग्रेस सोचती है कि जो हैं, नेहरू जी हैं और परिवार है. मोदी पीएम बने तो उन्होंने सारे प्रधानमंत्रियों को नेहरू स्मृति भवन में स्थान दिया. उसमें लाल बहादुर शास्त्री को स्थान क्यों नहीं मिला. न इंदिरा गांधी थी, न राजीव गांधी और न ही मोरारजी देसाई. न चरण सिंह, न अटल बिहारी वाजपेयी थे.''

बीजेपी नेता ने कहा, ''मोदी जी ने कहा कि जो भी भारत का पीएम है, सबको स्थान मिलेगा. अभी तक अपनी स्वयं की फोटो मोदी जी ने नहीं लगाई है. ये है मोदी जी की सोच. सबको साथ लेकर चलना और सबको सम्मान देना.''

calender
16 August 2023, 11:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो