NEP:'पीएमश्री योजना' की पहली किस्त जारी, पीएम मोदी बोले- 'शिक्षा ही देश की तकदीर बदल सकती है'

NEP 2020: पीएम मोदी ने आज NEP की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर दो द्विवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ किया. शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस समागम का आयोजन किया जा रहा है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

National Education Policy 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित दो द्विवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम शुभारंभ किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 'पीएमश्री योजना' के तहत चयनित किए गए सरकारी स्कूलों को धनराशि की पहली किस्त जारी की. दरअसल, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तीन साल पूरे होने के मौके पर शिक्षा मंत्रालय की ओर से 29 और 30 जुलाई को भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश के लक्ष्य में शिक्षा की अहम भूमिका है. शिक्षा ही देश की तकदीर बदल सकती है.

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, "शिक्षा ही है जो देश का भाग्य बदलने की ताकत रखती है. देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है उसमें शिक्षा की अहम भूमिका है... आप इसके प्रतिनिधि हैं... अखिल भारतीय शिक्षा समागम का हिस्सा बनना मेरे लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है."

NEP ने भविष्य की तकनीक को दिया महत्व-पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे छात्र जानते हैं कि अब 5+3+3+4 शिक्षा प्रणाली लाई जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'NEP ने पारंपरिक ज्ञान प्रणाली से लेकर भविष्य की तकनीक तक को संतुलित तरीके से महत्व दिया है...रिसर्च इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए देश के शिक्षा जगत के सभी महानुभावों ने बहुत मेहनत की है...हमारे छात्र नई व्यवस्थाओं से भली-भांति परिचित हैं, वे जानते हैं कि 10+2 शिक्षा प्रणाली की जगह अब 5+3+3+4 लाई जा रही है.'

'ये प्राचीनता और आधुनकिता का संगम' 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने आगे कहा, 'काशी के रुद्राक्ष से लेकर आधुनिक भारत के इस मंडप तक अखिल भारतीय शिक्षा समागम की यात्रा अपने आप में एक संदेश समेटे हुए है. यह प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है. हमारी शिक्षा प्रणाली भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है, वहीं देश आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भी आगे बढ़ रहा है.'

calender
29 July 2023, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो