नया भारत आतंकियों डोजियर नहीं भेजता, बल्कि उन्हें उनके घर में घुसकर मारता है- PM मोदी

PM Modi on Congress: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल बुधवार को  गुजरात के साबरकांठा में रैली को संबोधित किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi on Congress: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल बुधवार को  गुजरात के साबरकांठा में रैली को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आतंकियों को जवाब देने में हीलाहवाली का आरोप लगाया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत अब आतंकवादियों  पर दूसरे मुल्कों  को डोजियर नहीं भेजता है. वरन उन्हें डोज देता  है और उनके घर में घुसकर मारता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2008 में 26/11 के मुंबई हमलों और उसके बाद पाकिस्तान सरकार को भेजे गए दस्तावेजों का जिक्र करते हुए कहा कि,"अब चीजें पूरी तरह से बदल गई हैं. जब आतंकवादी मुंबई में 26/11 जैसे बड़े हमले करते थे, देश भर में विस्फोटों में लोग मरते थे, कश्मीर में कार्रवाई में हमारे सैनिक मारे जाते थे, उस समय की कमजोर सरकार क्या करती थी? वे डोजियर भेजते थे आतंकवादी कहां से आए और उन्होंने क्या किया, इसका विवरण दिया गया. कांग्रेस पाकिस्तान से पूछती थी कि वे हम पर बमबारी क्यों करेंगे."

साबरकांठा के हिम्मतनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''जब आतंकवादी भारत में आकर हमले कर रहे थे तो उस समय की कमजोर सरकार डोजियर भेजती थी. आज का नया भारत डोजियर नहीं भेजता, आतंकियों को डोज देता है.'' हमारी मुस्लिम बहनें वोट बैंक की राजनीति की सबसे बड़ी शिकार हुईं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी आपने (कांग्रेस) मुस्लिम बहनों को सुरक्षा नहीं दी.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि तीन तलाक खत्म होने से सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि परिवारों को भी सुरक्षा मिली महिलाएं. उन्होंने (कांग्रेस) वोट बैंक के लिए तीन तलाक की प्रथा को नहीं रोका. मैंने वोट बैंक की चिंता नहीं की, मैं चुनाव जीतने के लिए काम नहीं करता आसान कर दिया और हमने तीन तलाक को गैरकानूनी बना दिया. जब मैं ये सब करता हूं तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार आ जाता है. वो कह रहे हैं कि अगर मोदी तीसरी बार पीएम बने तो देश में आग लग जाएगी. कांग्रेस के सपने जलकर राख हो गए.''

calender
01 May 2024, 11:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो